News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular, fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state news reporting with Bhopal samachar portal. Epaper Bhopal consultancy welcomes readers.
15 August 2014
देश मे 68वां स्वाधीनता दिवस मनाया गया
भोपाल: शुक्रवार को सारे देश मे 68वां स्वतंत्रता दिवस, आजादी का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया. प्रधानमंत्री मोदी ने ऐतिहासिक लाल किले की प्राचीर से पहली बार राष्ट्र को संबोधित किया. बुलेट प्रूफ ढाल के बिना मोदी ने हिंदी में लगभग सवा घंटे का भाषण दिया. मोदी ने आतंकवाद और हिंसा के रास्ते पर चल निकले नौजवानों से अपने हथियार छोड़कर शांति और विकास का रास्ता अपनाने का आह्वान किया. कहा की बे अपनी बात प्रधानमंत्री के तौर पर नहीं बल्कि एक 'प्रधान सेवक' के रूप में कह रहे हैं.
प्रधानमंत्री ने देशवासियों का आह्वान करते हुए 'कम मेक इन इंडिया का नारा' भी दिया. गरीबों के लिए जनधन योजना का ऐलान किया, जिसमें उनके लिए बीमा की सुविधा भी हो. सांसदों द्वारा आदर्श गांवों का विकास और एक समय सीमा के भीतर खुले में शौच को समाप्त करने की एक योजना का भी ऐलान किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि सांप्रदायिकता और जातिवाद देश की प्रगति में सबसे बड़े बाधक है. जातिवाद, समाजवाद देश की भयाबह समस्या है जो पिछड़े होने का मूल कारण है.
प्रदेश के सभी जिला कार्यालयों में स्वाधीनता पर्व गरिमा के साथ आयोजित किया गया. ध्वजारोहण, मिष्ठान वितरण के साथ रचनात्मक कार्यक्रम संपन्न हुए. मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय पं. दीनदयाल परिसर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर घ्वजारोहण किया. जब प्रदेश प्रगति के पथ पर अग्रसर होंगे तभी राष्ट्र तरक्की के चरम पर पहुंचेगा. इसके लिये त्याग और परिश्रम के अलावा कोई विकल्प नही है. घ्वजारोहण के पश्चात मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने राष्ट्रीय गीत गायन में भाग लिया और कार्यकर्ताओं, पार्टी पदाधिकारियों तथा आगन्तुकों को स्वाधीनता दिवस की बधाईयां दी. राष्ट्र और प्रदेश की जनता की समृद्धि और स्वस्थ्य जीवन की कामना की.