News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular, fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state news reporting with Bhopal samachar portal. Epaper Bhopal consultancy welcomes readers.
29 August 2014
गणेश चतुर्थी आज घर घर विराजेगे विध्न विनाशक
भोपाल: आज गणेश चतुर्थी है. पार्वती नंदन व रिद्दी सिद्धी के दाता गणेशजी का जन्मोत्सव 'गणेश चतुर्थी' शुक्रवार से प्रारंभ हो रहा है. भाद्रपद शुक्ल की चतुर्थी को गणेश भगवान का जन्म हुआ था. गणेश जी को बुद्धि के देवता और विघ्नों का विनाशक माना जाता है. गणेश जी के प्रमुख मंदिरों में भव्य सजावट होती है. आज ही के दिन गणपति बप्पा की मूर्तियां लोग पूरे विधि विधान के साथ घरों और पंडालों में स्थापित करते हैं. फूलों, रंग बिरंगी लाइटों और झालरों से गणेश प्रतिमाओ को सजाया जाता है. शहर के सभी गली मुहल्लों में बच्चो के साथ साथ बुजुर्ग भी गणेश महोत्सव की तैयारी मे जुटे है. गणेश महोत्सव आयोजक समिति कार्यक्रम की रूपरेखा बना रही है. ये उत्सव पूरे 10 दिन तक चलता है. पर्व से पूरे देश में उत्साह का माहौल है.
महाराष्ट्र और गोवा में कोंकणी सबसे ज्यादा लोकप्रिय त्यौहार है, भारत के सभी राज्यों में इस पर्व की धूम धाम रहती है. हिंदू ग्रंथो के अनुसार गणेश भगवान की पूजा को बुद्धि, समृद्धि, सौभाग्य का कारक माना जाता है. किसी भी शुभ कार्य प्रारंभ करने के पूर्व भगवान गणेश का स्मरण किया जाता है. गणेश चतुर्थी पर कलंक से बचने के लिये आज चंद्रमा का दर्शन करना निषेध माना जाता है.
मंबई में खासतौर पर गणेश चतुर्थी की धूम रहती है. सबसे ज्यादा मान्यता लाल बाग के राजा की होती है. हर साल लाखों लोग लाल बाग के राजा के दर्शनों को आते हैं. मुंबई के लालबाग के राजा सबसे पुराने और प्रसिद्ध पूजा मंडलों में से एक हैं. यहां सन 1934 से हर साल गणपति की प्रतिमा स्थापित की जा रही है. इंदौर के खजराना मंदिर मे भी विशेष आयोजन किया जाता है.
समय के साथ साथ लोगो मे पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ रही है. सभी भक्त इको फ्रेंडली गणेश प्रतिमाएं स्थापित कर रहे है. मिट्टी की मूर्तियां आसानी से पानी में घुल जाती हैं. जिससे नदी-झीलों के पानी पर कोई बुरा असर नहीं पड़ता है. मूर्ती कलाकार भी भगवान गणेश की प्लास्टर ऑफ पेरिस(पीओपी) की मूर्तियों के बजाय कच्ची मिट्टी की मूर्तियां उपलब्ध करा रहे हैं.
राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और लोकसभा अध्यक्ष ने गणेश चतुर्थी के लिए देशवासियों को बधाई दी.