News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular, fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state news reporting with Bhopal samachar portal. Epaper Bhopal consultancy welcomes readers.
10 August 2014
रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनाये
भोपाल: भाई-बहन के पवित्र प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व रविबार आज 10 अगस्त को देश मे धूम धाम से मनाया जा रहा है. राखी का नाम जेहन में आते ही हर किसी को अपनी बहन की छवि सामने दिखाई देने लगती है. रक्षाबंधन भाई-बहनों के स्नेह पर्व का त्योहार है. रक्षा सूत्र से बहनें अपने भाई की कलाईयों पर राखी बांधकर उनकी लंबी आयु की कामना करती हैं और भाई उनकी रक्षा करने का वादा करते हैं.
आज के दिन राखी बांधने का सबसे शुभ मुहूर्त दोपहर 1:38 बजे से माना जा रहा है. पंडितों एवं धर्मग्रंथो के अनुसार रविवार सुबह भद्रा काल है. रक्षाबंधन पर्व के दिन रविवार को सूर्योदय होते ही भद्रा शुरू होता है. भद्रा काल का समय दोपहर 1.38 बजे तक का है. इसके बाद राखी का शुभ समय शुरू होता है.
रक्षाबंधन विशेष
कच्चे सूत से बँधी
पक्की डोर है राखी
बहना का प्यार और
भाई का विश्वास है राखी
यह किसी पूछ-परख का
रिश्ता नहीं बल्कि
बहना के हक की दरकार है राखी
देहरी पर बैठी बहना को
भाई के आगमन के हिलोरे देती
शीतल बयार है राखी
मायके का एक आसरा
सिर पर भाई के हाथ का
सुकून और मीठा अहसास है राखी
जुदाई के गम में
मिलन की आस और
आँसूओं से छलकता प्यार है राखी
मीठी शरारतों का
बचपन की यादों का
चलता-फिरता चित्रहार है राखी।