News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular, fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state news reporting with Bhopal samachar portal. Epaper Bhopal consultancy welcomes readers.
16 August 2014
आईएनएस कोलकाता नोसैना के जंगी बेड़े मे शामिल
मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सबसे बड़े स्वदेश निर्मित युद्धपोत 'आईएनएस कोलकाता' को राष्ट्र को समर्पित किया. स्वदेशी तकनीक से निर्मित देश का यह सबसे बड़ा युद्धपोत है. सैन्य शक्ति युद्ध का सर्वश्रेष्ठ प्रतिरोधक है. प्रतिरक्षा बलों का और आधुनिकीकरण किया जाएगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी हमें चुनौती देने का साहस नहीं करे.
प्रधानमंत्री के साथ इस मौके पर रक्षा मंत्री अरुण जेटली व नौसेना प्रमुख एडमिरल आरके धवन भी मौजूद थे. 6,800 टन के इस युद्धपोत को साल 2010 में नौसेना में शामिल किया जाना था. लेकिन कई परियोजनाओं में देरी होने के कारण 4 बर्ष बाद आज शनिवार को इसे नोसैना मे शामिल किया जा सका.
आईएनएस कोलकाता 164 मीटर लंबा तथा 18 मीटर चौड़ा है. इसकी ऊंचाई एक पांच मंज़िली इमारत बराबर है. पहली बार भारतीय नौसेना के किसी युद्ध पोत में थ्री डी रडार का इस्तेमाल किया गया. ये ब्रह्मोस मिसाइल, 76 एमएम गन, दो रॉकेट लॉन्चर, एंटी-सर्फेस गन, एंटी सबमरीन रॉकेट लॉन्चर से लैस है. सबमरीन डिटेक्टर और चार टॉरपीडो भी मौजूद हैं.
मोदी ने कहा, 'युद्ध लड़ाना और जीतना इन दिनों इतना कठिन नहीं रह गया है, लेकिन अत्याधुनिक हथियारों से लैस आधुनिक सेना ही युद्ध के खिलाफ गारंटी है. जब हम सक्षम होंगे, कोई हमें चुनौती देने का साहस नहीं कर सकता'.
उन्होंने कहा, 'जब लोगों को हमारी सैन्य क्षमता का आभास होगा तब कोई हमारे देश पर दुष्टतापूर्ण नजर रखने का साहस नहीं कर सकता'.
हालाकि कुछ बिशेषज्ञयो ने यह दावा भी किया की अभी आईएनएस कोलकाता युद्धपोत जंग लड़ने मे पूर्ण रूप से सक्षम नहीं.