News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular, fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state news reporting with Bhopal samachar portal. Epaper Bhopal consultancy welcomes readers.
2 August 2014
यूपीएससी सीसेट विवाद संशय मे हिन्दी माध्यम के छात्र
नई दिल्ली : सिविल सेवा परीक्षा में सीसैट को हटाने का फैसला अटक रहा है. एडमिट कार्ड बांटे जा चुके है. परीक्षा की तिथि नजदीक है. सरकार यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा की तारीख टालने पर सहमत नहीं. छात्र अनशन आंदोलन पर उतारू है. पुलिस मेडिकल चेकअप के बहाने छात्रों को जबरन उठा लेती है. छात्रों पर लाठीचार्ज होता है. सरकार तो मन बना चुकी है. लेकिन अरविंद वर्मा कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में सीसैट जारी रखने की सिफारिश की है. सरकार की और से कोई ठोस निर्णय नहीं लेने की बजह से संशय बना हुआ है. इस मसले पर संसद के दोनों सदनों में भी शुक्रवार को जोरदार हंगामा हुआ.
अलग अलग राज्यों मे अलग अलग तरह की शिक्षा व्यवस्था व्याप्त है. बिभिन्न प्रकार के कोर्स संचालित हो रहे है. हिन्दी माध्यम के छात्र इंग्लिश माध्यम के छात्र. अग्रेंजी माध्यम के छात्र ज्यादातर मामलो मे बाजी मार लेते है. अधिकतर उच्च पदो पर अग्रेजी माध्यम के छात्रों का चयन होने की सम्भावना रहती है. प्राथमिकता दी जाती है. जबकि मेहनत, परिश्रम सारे छात्र करते है. CSAT पेपर के लागू होने से हिंदी व अन्य क्षेत्रीय भाषाओं के उम्मीदवारों के साथ भेदभाव होता है. अंग्रजी माध्यम के छात्र आसानी से इसको उत्तीर्ण कर सकते है. हिन्दी माध्यम के छात्र फिर इसमें पिछड़ जायेगे हमेशा की तरह.