News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular, fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state news reporting with Bhopal samachar portal. Epaper Bhopal consultancy welcomes readers.
4 July 2014
कटरा से उधमपुर तक का मार्ग रेल लाइन से जोड़ा गया
जम्मू - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कटरा-उधमपुर नई रेल लाइन का उद्घाटन किया. पहली रेल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस ट्रेन का नाम 'श्री शक्ति एक्सप्रेस' रखने का सुझाव दिया गया. नई रेलमार्ग की लम्बाई 25 km है. मोदी ने कहा इस तरह के जटिल मार्ग पर रेल लाइन निर्माण करना देश के लिये एक एतिहासिक क्षण है.
जम्मू-कश्मीर मे त्रिकूट नगर की पहाड़ियों में नया स्टेशन बनाया गया है. माता वैष्णो देवी के मंदिर जाने वाले श्रद्धालु ट्रेन से सीधे कटरा तक पहुंच सकेंगे. लम्बे समय से चली आ रही तीर्थयात्रियो और स्थानियो निवासियों की मांग आज पूरी हो गयी. अभी जम्मू से केवल बस या टैक्सी के सहारे ही कटरा तक पहुंचते थे. नई रेल लाइन से सारे देश के नागरिको को लाभ मिलेंगा.
इस रास्ते मे करीब 10 सुरंगे 40 से ज्यादा छोटे बड़े पुल है. पुल को बनाने मे करीब 1090 करोड़ की लगत आयी है. रेल मार्ग के लिये जज्जर नदी के ऊपर 85 मीटर ऊचा और 3.15 किमी लम्बा स्टील जाली का पुल वनाया गया है. इस मोके पर प्रधानमंत्री के साथ रेल मंत्री गौड़ा, जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी मौजूद थे.