News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular, fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state news reporting with Bhopal samachar portal. Epaper Bhopal consultancy welcomes readers.
24 July 2014
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज बनी देश की पहली 5 लाख करोड़ मूल्य बाली कंपनी
मुंबई : भारतीय सॉफ्टवेयर एंड आउटसोर्सिंग कंपनी टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज(टीसीएस) की बाजार पूंजी बुधवार को 5 लाख करोड़ रुपए के पार कर गई. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज(टीसीएस) टाटा समूह की साफ्टवेयर कंपनी है. पूंजी के हिसाब से ये देश की प्रथम एवं विश्व की दूसरे पायदान की कंपनी बन गई है. आइबीऍम(IBM) के बाद ये दूसरे नंबर पर पहुँच चुकी है. आयरलैंड की ऐक्सेंचर को पीछे छोड़ दूसरे नंबर पर पहुंची. इसी के साथ टीसीएस देश की सबसे बड़ी मूल्यवान कंपनी बनी.
टीसीएस का वैल्यूशन 5,03,148 करोड़ रुपये(लगभग 84 अरब डॉलर) हो गया है. इससे ये इनफ़ोसिस, विप्रो, एचसीएल, टेक महिंद्रा से आगे हो गई है. रिलायंस इसके पीछे हो गई है. मार्केटिंग वैल्यू बढने से शेयर बाज़ार मे भी जबरदस्त उछाल आया है. इस रिकॉर्ड आंकड़े को छूते ही टीसीएस भारतीय कंपनियों की लिस्ट में सबसे ऊपर शुमार हो गई है और आइटी सर्विसेस आउट सोर्सिग क्षेत्र की सबसे बड़ी बेजोड़ कंपनी बन गई है.