Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular, fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state news reporting with Bhopal samachar portal. Epaper Bhopal consultancy welcomes readers.

8 July 2014

संसद मे वर्ष 2014-15 का रेल बजट पेश हुआ

rail budget

भोपाल - मोदी सरकार ने पहली बार 2014-15 का रेल बजट मंगलवार को संसद मे पेश किया.रेल मंत्री सदानंद गौड़ा ने रेल बजट पेश किया. 5 नई जनसाधारण ट्रेन, 27 एक्सप्रेस के अलावा कई स्पेशल ट्रेनों का तोहफा दिया. उन्होंने 8 नई पैजेंसर ट्रेन, 5 प्रीमियम ट्रेन, 6 एसी ट्रेन, 3 डेमू और 2 मेमू ट्रेनें चलाने का एलान किया. कुल 58 नई ट्रेनों का एलान किया. साथ ही 18 नई लाइनों और 10 दोहरी, तिहरी और चौहरी लाइनों के सर्वेक्षण का प्रस्ताव किया. साथ मे उन्होंने हिंदू तीर्थ ट्रेनों के अलावा देवी, ज्योतिर्लिग, बौद्ध, जैन, सिख, मुसलिम, ईसाई सर्किटों के लिए विशेष पैकेज ट्रेनों की भी घोषणा की. बजट में बुलेट, सेमी बुलेट हाई स्पीड ट्रेन के एलान के अलावा राजधानी एक्सप्रेस की गति बढ़ाए जाने सहित कई अहम निर्णय को हरी झंड़ी मिली.

रेलवे विश्वविद्यालय खोला जायेगा, जिसमें देश के युवाओं के लिये कोर्स चलाये जायेंगे. यही नहीं रेलवे कर्मियों के लिए अस्पलतालों की संख्याए बढ़ाई जाएगी. रेलकर्मचारियों के लिये शॉर्ट टर्म कोस चलाये जायेंगे. विवेकानंद की जीवनी पर प्रकाश डालने वाली विशेष ट्रेन भी चलाई जाएगी.

प्रदेश को कोई भी नई रेल लाइन नहीं मिली. नई दिल्ली-भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस अब हबीबगंज तक आएगी. अन्य कोई भी ट्रेन भोपाल को सीधे तौर पर नहीं मिल सकी. इस तरह भोपाल एक बार फिर पासिंग स्टेशन बनकर रह गया. भोपाल प्रदेश का पहला वाई-फाई स्टेशन बन सकता है. यहां बिछेगी 3 रेलवे लाइनें नीमच-सिंगरोली-कोटी, बैतूल-चांदुर बाजार-अमरावती, ललितपुर- टीकमगढ़ की 51.5 किमी की नई लाइन. रेल बजट में इंदौर को मिली एकमात्र इंदौर-जम्मूतवी साप्ताहिक ट्रेन. इंदौर-जबलपुर रेल लाइन में तेजी लाने का प्रस्ताव. इंदौर से जबलपुर-दिल्ली रेलमार्ग के सर्वेक्षण को मंजूरी. उज्जैन से आगर के लिए ट्रेन चलाए जाने की घोषणा.

मुंबई में दो साल के भीतर 864 आधुनिक ईएमयू ट्रेनें चलाएगी. मुंबई-अहमदाबाद रूट पर बुलेट ट्रेन चलाने पर विचार. बुलेट ट्रेन पर 60,000 करोड़ रुपए का खर्च आयेगा. राजस्थान को केवल चार नई ट्रेन मिली. यूपी को खासी तरजीह देते हुए रेलमंत्री ने 9 नई ट्रेनें दी.

आरपीएफ में 4 हजार महिलाओं की, 17 हजार जवानों की भर्ती होगी, 1 एक लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार. एयरपोर्ट की तरह होंगे महानगरो के स्टेशन, मिलेगी वाई-फाई कनेक्टिविटी. 4 महानगरों में चलेगी बुलेट ट्रेन और राजधानी की बढ़ेगी स्पीड. इंजन पर लगेंगे सोलर ऊर्जा प्लेट, जायकेदार खाना, शताब्दी की हर सीट पर टेलीविजन स्क्रीन लगाये जायेगे. ऑटोमेटिक दरवाजे भी लगाए जाएंगे.

पोस्ट ऑफिस पर भी होगी रेल टिकट बुकिंग सुविधा. सेमी हाईस्पीड ट्रेनों की स्पीड 160 से 200 किमी प्रति घंटा के बीच. उच्च श्रेणी में वाई-फाई की सुविधा. बड़े ब्रांड्स का रेडी टू इट भोजन मिलेगा. रेल सुरक्षा के लिए सतर्कता नियंत्रक उपकरण(वीसीडी) का प्रावधान. साफ-सफाई की निगरानी के लिए सीसीटीवी. मानव रहित रेलवे क्रासिंग खत्म, एसएमएस से लिया जाएगा खाने का ऑर्डर. 7200 टिकट प्रति मिनट देने की ऑनलाइन व्यवस्था. ट्रेन में यात्रियों को मिलेगा आरओ का पानी, पटरी की निगरानी एक्स-रे मशीनों के जरिए होगी.

रेल भाड़े में कोई इजाफा नहीं. ई टिकट सिस्टम में बदलाव होगा. दिल्ली-कानपुर के बीच चलेगी हाई स्पीड ट्रेन. चेन्नई-हैदराबाद के बीच हाई स्पीड ट्रेन चलेगी. मुंबई-गोवा के बीच भी चलेगी हाई स्पीड ट्रेन. चारधामों को रेल नेटवर्क द्वारा जोड़ा जाएगा.

मोदी सरकार का पहला रेल बजट पेश करते हुए रेलमंत्री सदानंद गौड़ा ने कहा कि रेलवे भारतीय अर्थव्यवस्था की आत्मा है. स्टेशनों की सुंदरता पर जोर सेफ्टी के लिए ज्यादा फंड. दो करोड़ तीस लाख यात्री रोजाना रेलवे में सफर करते है और बड़े स्टेरशन में लिफ्ट, स्वच्छ पानी के लिए आरओ यूनिट और एसकेलटर लगाए जाएंगे. रेलवे में फूड कोर्ट खोले जाएंगे. बुजुर्गों के लिए स्टेशन पर बैटरी वाली कार चलाई जाएगी.

बैटरी ऑपरेटेड कॉर्स अपाहिजों और वृद्धों के लिए, सभी प्रमुख स्टेशनों पर. बड़े स्टेशनों पर फूड कोर्ट, रीजनल कुजीन पर ईमेल, एसएमएस के जरिए ट्रेन से खाना ऑर्डर कर सकते स्टेशनों पर हाउस क्लीनिंग स्टोर आउटसोर्स किया जा रहा है. सफाई के लिए सीसीटीवी कैमरा यूज होंगे. थर्ड पार्टी चेकिंग डायरेक्ट डिस्चार्ज के लिए नई तकनीक लाई जाएगी, ये तकनीक पहले से ही 400 ट्रेनों में है. लेडीज पुलिस कोच को एस्कॉर्ट करेंगी. इनके पास मोबाइल फोन होंगे. स्टेशन के इर्द गिर्द बाउंड्री वॉल बनेगी.

अच्छे दिन आने वाले हैं लेकिन इससे खराब दिन और क्या होंगे कि करीब डेढ़ माह के शासन में भाजपा सरकार ने महंगाई को बढ़ा दिया है. केंद्र की भाजपा सरकार को कांग्रेस का पिछलग्गू बताया है - आजम खां

पिछड़े राज्य जैसे छत्तीसगढ़, बिहार, असम, राजस्थान, मध्य प्रदेश वहां के बारे में रेल बजट में कुछ नहीं है. रेल के संपूर्ण स्वास्थ्य को ठीक करो फिर आगे बढो - शरद यादव

रेल बजट में कुछ भी नया नहीं है. अच्छे दिन का वादा किया था लेकिन पता नहीं कब आएंगे अच्छे दिन - नीतीश कुमार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री सदानंद गौड़ा की सराहना करती हूं. रेल बजट एक गंभीर कदम है जिसे नयी सरकार को यूपीए सकार की ओर से पिछले एक दशक के दौरान इस प्रमुख क्षेत्र मेें किए गए कुप्रबंधन के मद्देनजर उठाने को मजबूर होना पड़ा है - जयललिता

बजट में पिछले 10 साल से पेंडिंग योजनाओं को पूरा करने पर ज्यादा जोर है. भारतीय रेल का बजट है. लिहाजा किसी खास स्टेट या वहां की राजनीति को ध्यान में रख कर नहीं बनाया है - पीयूष गोयल

दुनिया में लोगों के पास पैसा कहां है. पीपीपी, वर्ल्ड क्लास स्टेशन, बाहर का आदमी आयेगा वो कमाई करेगा या पीपीपी करेगा. कोई निवेश करने भी नहीं आएगा - लालू प्रसाद यादव

ये विकास का बजट है. 50 सालों से योजनाएं पड़ी हैं पूरा नहीं होता. नया विजन है. पहले के मंत्री घोषणाएं करते थे, पूरा करने की चिंता नहीं करते थे - रविशंकर प्रसाद

रेल बजट में 1984 में ग्वालियर-इटावा ट्रेन की घोषणा हुई थी. मैनपुरी के लिए ट्रेन की घोषणा अब तक नहीं हुई. नीतीश ने ही सही काम किया था. मैनपुरी रूट पर बदायुं-गजरौला वाली लाइन पर अब तक बाधा दूर नहीं हुई है. मेरे क्षेत्र में सिर्फ 500 मीटर लाइन बनाने में सरकार को परेशानी है. इस उपेक्षा की वजह राजनीतिक है - मुलायम सिंह यादव

यह रेल बजट देश को गति, रेलवे को गति, नागरिकों को सुरक्षा और सुविधा देने वाला सिद्ध होगा. रेलवे सिर्फ यातायात का साधन नहीं देश का ग्रोथ इंजन है. ये रेल बजट इस बात को सिद्ध करेगा कि देश के विकास में रेलवे अहम भूमिका निभाता है - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

बहुत अच्छा बजट पेश किया है. मैं प्रधानमंत्री और रेल मंत्री को बधाई देना चाहता हूं. रेल भाड़ा बढ़ाने का फैसला एक कठिन फैसला है. आज उन्होंने नींव रखी है. एयरपोर्ट की तरह स्टेशन, चारों धाम को जोड़ने की बात, हाई स्पीड ट्रेन, साफ सफाई, खाने की बात, महिला कांस्टेबलों की भर्ती एक बड़ी बात है- शाहनवाज हुसैन

निजीकरण को बढ़ावा देते समय सरकार एससी-एसटी-ओबीसी के आरक्षण का पूरा ध्यान रखे. हम निजीकरण के खिलाफ नही हैं लेकिन आरक्षण का ध्यान रखे. विदेशी निवेश तो दूर की बात है. बड़ी बात पूरी कहां होती है. हर रेल बजट में पुरानी बातों को फॉलोअप नहीं होता. रेल मंत्री ने बातें तो बड़ी-बड़ी की हैं लेकिन घाटे में चल रही रेलवे को आधुनिक करने का वादा कैसे पूरा होगा? पहले घाटे से तो उबरें. 9 रूट पर हाई स्पीड ट्रेनें बिना पटरियों को ठीक किये कैसे दौड़ेंगी? बुलेट ट्रेनें घाटे की पटरी पर कैसे चलेगी - बीएसपी सुप्रीमो मायावती

रेलवे जर्सी गाय है, इसलिए मोदी सरकार इसका निजीकरण चाहती है और 100 फीसदी एफडीआई जिससे काले धन को बढ़ावा मिले - पूर्व रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी

मुझे नहीं पता ये अब क्या देंगे. इन्होंने भाड़ा बढ़ाकर पहले ही बहुत दे दिया है. ये अच्छे दिन नहीं, बुरे दिन हैं- पूर्व रेल मंत्री पवन बंसल

हम बुलेट ट्रेन के आइडिया का स्वागत करते हैं. लेकिन यह ज्यादा जरूरी है कि महानगरों से अधिक से अधिक शहरों को जोड़ा जाए - तारिक अनवर

रेल बजट से कोई उम्मीद नहीं - राशिद अल्वी

लोगों को उम्मीद है कि बजट विकास में तेजी लाएगा, महंगाई घटाने वाला होगा और राजकोषीय घाटा कम करने वाला होगा - केपीएमजी के मुख्य अधिकारी रिचर्ड रेखी

सामान्य यात्रियों की रेल बजट से आशाए रही. मौजूदा ट्रेनों मे ही सुधार हो नई बुलेट ट्रेन की अपेक्षा. प्रतिदिन मासिक यात्रा करने वाले यात्रिओ को रेलों मे बैठने का स्थान निर्धारित करना. 100 km तक यात्रा करने वाले मुसाफिरों को रेलों मे सुबिधा मिलना. कम दूरी के लिये परिवार को साथ ले जाने रेलों मे सुबिधा मिले. अत्यावश्यक यात्रा करते समय साधारण कोच मे स्थान न मिलने पर यात्रा रद्द करना. एक्सप्रेस रेलों मे सामन्य यात्री कोचों की संख्या मे कमी.

Retrieved from (websites).

comments powered by Disqus