News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular, fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state news reporting with Bhopal samachar portal. Epaper Bhopal consultancy welcomes readers.
1 July 2014
मध्यप्रदेश सरकार ने टेक्स फ्री बजट पेश किया
भोपाल - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली मध्य प्रदेश सरकार ने वर्ष 2014-15 के लिए बजट प्रस्तुत किया. इस बार बजट 1.17 लाख करोड़ का प्रस्तुत हुआ. किसी तरह के नये कर नहीं लगाये गये. कृषि क्षेत्र के लिये खास बजट रखा गया. कृषि कार्य में उपयोग होने वाले 34 उपकरणों को कर मुक्त कर दिया है. तेंदूपत्ता परिवहन पर कर समाप्ति की घोषणाएं की. वित्तमंत्री जयंत मलैया ने विधानसभा मे मंगलवार को प्रथम वार बजट पेश किया. शिवराज सरकार ने तीसरी वार प्रदेश का बजट प्रस्तुत किया.
पेट्रोल, डीजल दोनों को छोड़कर बाकी चीजों पर सरकार ने वैट घटाया है. स्वास्थ्य बजट में 53% बढ़ोत्तरी, लाड़ली लक्ष्मी के लिए 478 करोड़, पोषण आहार के लिए 1153 करोड़,अन्नपूर्णा योजना में 18 लाख नए परिवार शामिल किये गए. मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के लिए 66 करोड़, मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के लिए 76 करोड़ रुपए. मध्य प्रदेश में एंट्री टैक्स पर छूट दी गई, अंतर्राज्यीय कारोबार सस्ता होगा.
वहीं इंड्रस्ट्रियल इनपुट में उपयोग होने वाले थर्मल इन्सुलेटर, कम्प्यूटर स्केनर, एक्स-रे फिल्म, मक्खन, सिलाई की सुइयां, फ्लश डोर, सेरामिक एवं विट्रीफाईड टाइल्स सस्ते कर दिए है. दोपहिया वाहन, कोयला और पूजा की सामग्री भी सस्ती की गई है.