News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular, fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state news reporting with Bhopal samachar portal. Epaper Bhopal consultancy welcomes readers.
3 July 2014
भारतीय रेलवे का बुलेट ट्रेन परिक्षण
नई दिल्ली : भारतीय रेल बिभाग ने कम गति की छोटी बुलेट ट्रेन का गुरूवार को परीक्षण किया. ट्रेन ने दिल्ली से आगरा मार्ग की 200 किलोमीटर की दूरी लगभग 90 मिनट मे पूरी की. किसी भारतीय रेल की अभी तक की ये सबसे अधिकतम गति दर्ज की गई. चुनाव के समय मोदी ने बुलेट ट्रेन का वादा किया था उसी दिशा मे यह एक सफलतम कदम है. इतने ही समय मे दूरी तय करने का पिछला रिकॉर्ड केवल 10 km कम है. परीक्षण के वाद दिल्ली डिवीज़न के प्रबंधक ने कहा की साल के नवम्बर माह तक हम छोटी बुलेट ट्रेन को यत्रियौ के लिये शुरू कर सकते है.
प्रधानमत्री मोदी ने जापान की "Shinkansen" रेल की तारीफ़ की जो 320 kmph की रफ़्तार से चलती है. इस ट्रेन की गति अनुसार मीडिया समूह ने इसे कम गति बाली सेमी बुलेट ट्रेन का नाम से संबोधित किया है. इस रेल की अधिकतम गति 160 km प्रति घंटा है. देश की मौजूदा रेलों मे इसकी गति सर्बाधिक दर्ज की गई.
तेज गति की ट्रेनों को निर्धारित समय पर आने-जाने के लिये अभी कई जगह मुड़े रेल मार्गो मे सीधी लाइन करने के वाद ही ट्रेन की अधिकतम गति बड़ाई जा सकती है. अभी तक शताब्दी एक्सप्रेस ही सवसे तेज गति की देश की रेल है जिसकी अधिकतम गति 150 kmph है. ट्रेन की गति बदने से ताज महल जाने बाले पर्यटकों की संख्या मे काफी वृद्धी होने की संभावना है. इस बुलेट ट्रेन मे 5400 हार्सपॉवर क्षमता का लोको शेड इंजन प्रयुक्त किया गया. नई बुलेट ट्रेन चलने से एक तरफ देश पर आर्थिक बोझ वदेगा बही दूसरी और यात्रा के समय मे वचत होगी.