News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular, fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state news reporting with Bhopal samachar portal. Epaper Bhopal consultancy welcomes readers.
28 June 2014
चाइना ने फिर विवादास्पद नया नक्शा जारी किया
नई दिल्ली : भारत के उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी पेइचिंग दौरे पर है.वे वहां पर द्विपक्षीय वार्ता के साथ पंचशील समझौते की 60वीं वषर्गांठ पर आयोजित समारोह में हिस्सा लेंगे. इसी दौरे के दौरान चाइना ने एक नया नक्शा जारी किया. इस नए नक़्शे मे भारत के अरुणाचल प्रदेश और कश्मीर के बड़े भाग को अपना दर्शाया. भारत ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया मे कहा की केवल मानचित्र वदलने से वास्तविकता नहीं वदल जाती.मानचित्र वदलना अच्छी और बड़ी बात नहीं. अरुणाचल और कश्मीर भारत के अभिन्न अंग है और रहेंगे. चाइना बार बार घुसपैठ करने और नए नए नक्शे जारी करने का आदि हो चुका है. हर बार सीमा विवाद को बढाने की कोशिश मे रहता है.
आरएसएस प्रवक्ता राम माधव ने कहा है चीन ने हमेशा पंचशील समझौते की उपेक्षा की है. पूरा अरुणाचल प्रदेश भारत का हिस्सा है. नक्शा से जमीनी हकीकत नहीं बदलेगीः विदेश मंत्रालय चीन की इस गुस्ताखी का जवाब देते हुए भारत ने इसे बेवजह की कोशिश करार दिया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने कहा, "मानचित्र में बदलाव से जमीनी हकीकत नहीं बदल सकती. अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न हिस्सा है और हमने यह बात हर मौके पर चीन सरकार के सामने जाहिर की है. इस मामले में कोई समझौता नहीं होगा. ये दावा बेबुनियाद है और इस संबंध में पड़ोसी देश से बात की जाएगी." अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक 24 जून को चीन की पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी के जवान भारतीय सीमा में साढ़े पांच किलोमीटर तक अंदर घुस आए.