Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular, fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state news reporting with Bhopal samachar portal. Epaper Bhopal consultancy welcomes readers.

3 October 2014

धर्म और शक्ति की जीत का पर्व दशहरा

कुल्लू: सत्य, धर्म, शक्ति और बुराई पर अच्छाई की विजय का पर्व दशहरा आज. सारे देश मे दशहरा पर्व धूम धाम और हर्षोउल्लास के साथ शुक्रवार को मनाया जा रहा है. ढोल करनाल और शहनाई की मंगल स्वर लहरियों के साथ निकलने वाली रधुनाथ की भव्य शोभा यात्रा और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ आज से ही अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा पर्व शुरु हो गया. हिमाचल प्रदेश की कुल्लू घाटी 7 दिनों तक दशहरे का आकर्षण केन्द्र रहती है. कुल्लू मे ये पर्व कुछ अलग अंदाज में मनाया जाता है. सभी शहरो से हजारो नागरिक एकत्रित होकर स्थानीय देवी-देवताओं की मूर्तियों को रंगबिरंगी सजी हुई पालकियों में बिठाकर विशाल शोभायात्रा निकालते है.

3 से 9 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कुल्लू दशहरा उत्सव मे 12 देशों के कलाकार अपनी प्रस्तुति से उत्सव को रंगीन बना देते है. हिमाचल प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती उर्मिला सिंह मेले का शुभारंभ करेंगी और मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह समापन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे. हाईकोर्ट के निर्णय के बाद पहली बार यहाँ देवताओं को पशु बलि नहीं दी जाएगी.

सात दिवसीय मेले के सभी 17 सैक्टरों मे पुलिस दलों की टीम तैनात रहेगी. ऐतिहासिक देव समागम में जिले भर के करीब 300 देवी देवताओं के आने की संभावना है. 292 देवी-देवताओं को निमंत्रण दिया गया है. इस बार की कुल्लू उत्सव रथयात्रा का दूरदर्शन पर सीधा प्रसारण किया जाएगा. उत्सव मे रूस, यूक्रेन, थाईलैंड, श्रीलंका, मिश्र, लाटविया, भूटान, टर्की, नेपाल, बांग्ला देश, बुरूंडी और कीनिया के कलाकार अपने-अपने देशों की संस्कृति की झलक दिखलाएंगे. प्रदेश के अलावा अन्य जिलों के कलाकार मणिपुर, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, असम, पंजाब, गुजरात, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडू, अरुणाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, उड़ीसा और झारखंड के लोक कलाकार भी अपनी प्रस्तुतियां देंगे.

Retrieved from (websites).

comments powered by Disqus