News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular, fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state news reporting with Bhopal samachar portal. Epaper Bhopal consultancy welcomes readers.
1 October 2014
बरौनी एक्सप्रेस और कृषक एक्सप्रेस के बीच भीषण भिडंत
गोरखपुर: उत्तरप्रदेश मे रात दो ट्रेनों के बीच एक दुखद ट्रेन हादसा घटित हो गया. लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस से कृषक एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन टकरा गया. इस हादसे मे बरौनी एक्सप्रेस की दो बोगियां पलट गईं, जबकि एक अन्य बोगी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. क्षतिग्रस्त डिब्बे मे यात्रियों की चीख-पुकार मच गई. रेल में सवार 12 यात्रियों की तुरंत मौके पर मौत हो गई. 45 यात्री घायल हो गए. घटना नंदानगर रेलवे क्रॉसिंग पर रात करीब 11 बजे हुई. अंधेरा होने के कारण बचाव कार्यो में दिक्कत आई. दुर्घटना तब हुई जब बरौनी एक्सप्रेस रेलवे फाटक पार कर रही थी दूसरी और तभी नजदीक की पटरी से कृषक एक्सप्रेस गुजर रही थी.
प्रशासन और पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है. सभी घायल यात्रियों का इलाज कराया. राहत और बचाब कार्य जारी है. घायलों को गोरखपुर के जिला अस्पताल, बीआरडी मेडिकल कालेज तथा रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रेलवे की ओर से मृत लोगों को 2-2 लाख, गंभीर रुप से घायल को 1 लाख वहीं मामूली रुप से घायल को 20 हजार रु का मुआवजा देने की घोषणा की. वहीं यूपी सरकार ने भी हादसे में मारे गए लोगों के परिजनो को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50 हज़ार रुपये के मुआवज़े देने का ऐलान किया.
रेलवे अधिकारीयों के अनुसार कृषक एक्सप्रेस के सिग्नल तोड़ने के कारण यह हादसा हुआ है. सिग्नल की अनदेखी करने के लिए कृषक एक्सप्रेस के चालकों को निलंबित कर दिया है. लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय के अनुसार जा रही थी जिसे कृषक एक्सप्रेस ने पीछे से आकर टक्कर मार दी. हादसे से गोरखपुर-वाराणसी ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही बाधित हुई कुछ ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित करना पड़ा.
घटना मे घायलों की जानकारी के लिये नम्बरों पर संपर्क किया जा सकता है गोरखपुर 0551-2203265, गोण्डा 05262-229634, लखनऊ 0522-2233042, वाराणसी 0542-2226778, 0542-2224742, हाजीपुर 06224-272230, सीवान 09693690854, सोनपुर 06158-221639, छपरा 09006693233, बरौनी 06279-231544, मऊ 945183183, मुजफ्फरपुर 0621-2267048, देवरिया 09984872350, वाराणसी सिटी 09919041978, भटनी 07753964396