News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular, fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state news reporting with Bhopal samachar portal. Epaper Bhopal consultancy welcomes readers.
19 september 2014
17वें एशियन गेम्स का रंगारम आगाज
इंचियोन: 17वें एशियाई खेलों का रंगारग शुभारंभ आज से दक्षिण कोरिया के शहर इंचियोन मे. चीन और जापान महाद्वीप के खिलाडियो के साथ भारतीयों एथलीटो का कड़ा मुकाबला होगा. सारा देश भारतीय खिलाडियों से उम्दा प्रदर्शन की उम्मीद कर रहा है. अभी जुलाई अगस्त में हुए राष्ट्रमंडल खेलों में भारत ने 15 स्वर्ण समेत 64 पदक जीते थे. भारत ने साल 2010 एशियाड में 14 स्वर्ण, 17 रजत और 34 कांस्य समेत 65 पदक जीते थे. 'गंगनम स्टाइल' के साथ होगा आज एशियाड का रंगारंग आगाज. गंगनम स्टाइल के दक्षिण कोरियाई गायक रॉक स्टार पीएसवाइ 17वें एशियन गेम्स के उद्घाटन समारोह का ख़ास आकर्षण केंद्र होंगे.
एशियाई देशों के खिलाडी इंचियोंन मे पहुँच चुके है. इंचियोन मे ये खेल 15 दिनों तक चलेंगे. 'मीट एशिया फ्यूचर'(मिलिए एशिया के भविष्य से) की थीम से होगी उद्घाटन समारोह की शुरुआत. कार्यक्रम का आयोजन एशिया के सबसे बड़े स्टेडियम 'एशियाड स्टेडियम' में किया जा रहा है इसकी क्षमता 62,000 दर्शको की है. खेलों में कुल 45 देश के 10 हजार एथलीट एवं तीन हजार अधिकारी अपनी भूमिका निभा रहे है. दक्षिण कोरिया तीसरी बार एशियाई खेलों का आयोजन कर रहा है. हाकी टीम के कप्तान सरदार सिंह भारतीय दल के ध्वजवाहक है. सरदार सिंह 516 भारतीय खिलाडिय़ों का प्रतिनिधित्ब करेगे एवं तिरंगा झंडा फहरायेंगे. शूटिंग के बाद कुश्ती और बॉक्सिंग जैसे खेलों में भारतीयों पहलवानों से काफी पदक जीतने की उम्मीदे है.