News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular, fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state news reporting with Bhopal samachar portal. Epaper Bhopal consultancy welcomes readers.
9 september 2014
BSF और SSB में भर्ती होंगे आत्म समर्पण करने वाले विद्रोही
नई दिल्ली: उत्तर पूर्व के विद्रोहियों को देश की मुख्यधारा से जोड़ने के लिये आत्म समर्पित विद्रोहियों को सरकार ने BSF और SSB मे भर्ती करने की योजना बनायी है. सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी गृह मंत्रालय के इस प्रस्ताव को पास करने जा रही है. इसके तहत बीएसएफ और सशस्त्र सीमा बल में दो ऐसी बटालियनें का गठित करने की बात है जिनके अंतर्गत सरेंडर कर चुके उग्रवादी को भर्ती किया जाएगा. ऐसे उग्रवादीयों की भर्ती के लिए गृह मंत्रालय पहले ही नियमों में ढील का प्रस्ताव दे चुका है.
नई बटालियनों मे केवल उन्हीं उग्रवादीयों को भर्ती किया जाएगा जो नरसंहार जैसे घिनौने अपराधों में सलिप्त न रहे हो. एक सरकारी सूत्र के अनुसार, 'आने वाले कुछ हफ्तों में इस फाइल को कमिटी पास कर देगी. गृह मंत्री राजनाथ सिंह इसे पहले ही सहमति दे चुके हैं'. आजकल नॉर्थ-ईस्ट इलाकों में 50 से ज्यादा उग्रवादी संगठन सक्रिय हैं. नॉर्थ-ईस्ट में देशद्रोही ऑपरेशन चला रहे विद्रोही लड़ाकों को हथियार छोड़ने के लिए प्रेरित करने के लिए सरकार ने ये योजना बनाई है.
मणिपुर और असम में सरेंडर करने वाले इन उग्रवादियों के लिए 750 जवानो की दो बटालियन बनाई जाएंगी. इसके लिये भर्ती की उम्र 35 साल, न्यूनतम शिक्षा 8वी क्लास तथा लिखित परीक्षा मे छूट दी जायेगी. लेकिन शारीरिक परीक्षा पास करना अनिवार्य होगा. प्रशिक्षण में वोकेशनल कोर्स पढ़ाए जाएंगे. परफॉर्मेंस के आधार पर इन लड़ाकों को आगे नियमित बटालियन में भी शामिल किया जाएगा. प्रशिक्षण के दौरान उन्हें 10,000 से 14,500 रुपए के बीच स्टाइपैंड प्रदान किया जाएगा.