Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular, fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state news reporting with Bhopal samachar portal. Epaper Bhopal consultancy welcomes readers.

10 september 2014

एप्पल ने लांच किये आईफोन 6 और आईफोन 6 प्लस

Apple iphone 6

नई दिल्ली: एप्पल कंपनी ने आईफोन 6, आईफोन 6 प्लस के नए मॉडल बाज़ार मे उतारे. पहली वार i-watch बनाकर पेश किया. इन दोनों मॉडल में कुछ ख़ास लुभावने फीचर्स हैं, जो पुराने आईफोन से इन्हें अलग बनाते हैं. आईफोन 6 मे स्क्रीन 4.7 इंच है, जबकि आईफोन 6 प्लस मे स्क्रीन 5.5 इंच की है. दोनों माडल एप्पल के पुराने मॉडल आईफोन 5 से स्लिम हैं. आईफोन 5एस की तरह ही आईफोन 6 में भी 64 बिट वाला प्रोसेसर लगा है. आईफोन 6 की बॉडी 6.9 एमएम की है तथा आईफोन 6 प्लस की बॉडी 7.1 एमएम की है. इन दोनों मॉडल में एप्पल का नया ऑपरेटिंग सिस्टम आईओएस 8 मौजूद है. इनमें एप्पल की ए8 चिप का उपयोग किया गया है.

Apple i-watch

एप्पल के आईफोन 6 को लेकर ग्राहकों मे काफी उत्सुकता थी. ये माडल कम्पनी ने भारतीय समय के हिसाब से मंगलवार रात 10:30 बजे लांच किये. एक प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक़ दुनिया में सबसे पहले 4 आस्ट्रेलियाई व्यक्तियों को iphone 6 खरीदने का मौका मिलेगा.

आईफोन 6 में रेटिना डिस्प्ले का प्रयोग किया गया है. आईफोन 6 में 1334 X 750 रेजोलुशन, 326 पिक्सल के साथ 720पी डिस्प्ले दी गई है. बही आईफोन 6 प्लस में 1920 X 1080 रेजोलुशन, 401 पिक्सल के साथ फुल एचडी 1080 डिस्प्ले दी गई है आईफोन 6 प्लस को लैंडस्केप रुप में भी किया जा सकता है. नया आईफोन मूल आईफोन से 50 गुना अधिक तेज गति से चलेगा. फोन में एस हैल्थ ऐप्प का साथ दिया गया है. इसमें एलटीई वर्जन का साथ है. इसके वाईफाई को और तेज किया गया.

एप्पल के प्रमुख टिम कूक ने कहा कि कंपनी ने आईफोन के इतिहास में सबसे बड़ी छलांग लगाई है. कंपनी उपाध्यक्ष फिल शिलर ने कूपरटिनो कैलिफोर्निया से कहा कि नया आई फोन आश्चर्यजनक है. इसका कांच प्रकाश की तरंगों को परावर्तित करता है. ये फोन अब तक के बने सभी फोन से सर्वोत्तम है. आईफोन 6 की कीमत अमेरिकी ग्राहकों के लिए 199 डॉलर तथा आईफोन 6 प्लस की कीमत 299 डॉलर. ये डिवाइस इस साल के अंत तक 115 देशों में उपलब्ध होंगे. इसी के साथ एप्पल ने वर्तमान आईफोन 5एस और 5सी की कीमतों में कमी करने की घोषणा की.

इन फ़ोनों को ख़ास तरह से डिजायन किया गया है जो अब तक आये सभी आईफोन्स से जुदा है. एप्पल कंपनी ने पहली वार आईवॉच बनाई जिसे हम अपने हाथ मे पहन सकते. 'एप्पल वॉच' स्टीव जॉब्स की म्रत्यु के बाद लॉन्च किया गया पहला नए तरह का उत्पाद है. घड़ी का डिसप्ले टचस्क्रीन दिया गया है. इन नये फ़ोनों मे बेहतर सेंसर, शानदार कैमरा, आर्कषक डिजाइन, बढ़िया वायरलेस क्नेक्टिविटी का विशेष ध्यान रखते हुए तैयार किया गया है.

Retrieved from (websites).

comments powered by Disqus