Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular, fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state news reporting with Bhopal samachar portal. Epaper Bhopal consultancy welcomes readers.

25 september 2014

नवरात्र पर्व का शुभारंभ हुआ घट स्थापना के साथ

शक्ति की साधना का पर्ब नवरात्र, Feast of power navratri festival

भोपाल: घट स्थापना के साथ ही शारदीय नवरात्र का पर्व आज गुरुवार से आरंभ हो गया. पर्व के लिये मंदिरों और झाकियों को बड़े ही आकर्षक रूप मे सजाया गया. समितियों ने झाकियों को सजाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. नवरात्र का प्रथम दिन मां शैलपुत्री का होता है, जो सौभाग्‍य का प्रतीक हैं. यह एक शुभ पर्व है जो नौ दिन एवं नौ रातों तक चलता है यही नवरात्र कहलाता है. इस बार महानवमी व विजया दशमी एक ही दिन तीन अक्तूबर शुक्रवार को है. दशमी तिथि की हानि के कारण इस वर्ष का नवरात्र मात्र आठ दिनों का होगा.

मां दुर्गा के नौ अवतारों को नवदुर्गा कहते हैं - 1. शैलपुत्री, 2. ब्रह्म चारिणी, 3. चंद्रघंटा, 4. कूष्मांडा, 5. स्कंदमाता, 6.कात्यायनी, 7. कालरात्रि, 8. महागौरी, 9. सिद्धिदात्री. पर्व के सभी नौ दिन विधिवत माँ दुर्गा के सभी नौ रूपों की पूजा अर्चना होती है.

पंडालो मे मां दुर्गा की प्रतिमाएं विराजित की गयी. यही गरबा एवं डांडिया महोत्सव का आयोजन होगा. पांडाल लगाने के साथ ही सजावट की तैयारियां को अंतिम रूप दिया गया. आज से ही भक्त माँ दुर्गा की उपासना और व्रत का संकल्प करते है. सभी छोटे बड़े शहरो मे देवी माँ के भक्तों को पूजा अर्चना करने में कोई परेशानी न हो, आने जाने मे कोई दिक्कत न हो इसके लिये विशेष ट्राफिक इंतजाम किये गए है. प्रशासन की ओर से पुलिस सुरक्षा बलों के पुख्ता इंतजाम किए गए है.

Retrieved from (websites).

comments powered by Disqus