Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular, fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state news reporting with Bhopal samachar portal. Epaper Bhopal consultancy welcomes readers.

7 september 2014

जम्मू-कश्मीर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो के दौरे पर पीम मोदी

बाढ़ जम्मू-कश्मीर

श्रीनगर/जम्मू: राज्य में बीते 60 साल में आई सबसे भीषण बाढ़ तथा लगातार हो रही बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया. मरने वाले लोगो की संख्या मे इजाफा हो रहा है. चारो और हाहाकार और बर्बादी दिखाई दे रही है. आज रविबार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो के मुआयना करेगे पीएम मोदी. पानी के कारण श्रीशक्ति एक्सप्रेस उधमपुर-कटरा रेल मार्ग पर घंटों फंसी रही. बारिश और भूस्खलन से तबाही के कारण 200 व्यक्तियों की मौत होने की आशंका जताई जा रही है. इक्कीस सौ से ज्यादा गांव प्रभावित हुए. राज्य के ज्यादातर हिस्सों में बाढ़ ने तबाही मचा रखी है.

झेलम, तावी सहित छोटी नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. पिछले पांच दिनों में लगातार हो रही बारिश और ऊपरी इलाकों में बादल फटने के बाद अचानक आने वाली बाढ को देखते हुए नागरिको को चेतावनी जारी कर दी गई है.

अस्पताल, स्कूल, कॉलेज, सरकारी और गैर सरकारी इमारतें बाढ के पानी में डूब गए हैं. लिहाजा स्कूलों मे सोमवार तक के लिए अवकाश घोषित कर दिया गया है. एक पुल क्षतिग्रस्त दो अन्य पुलों को भी नुक्सान पहुंचा है. संपत्ति एवं बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान पहुंचा है.

भूस्खलन का मलबा गिरने के कारण जम्मू-कटड़ा रेल मार्ग पर यातायात प्रभावित हुआ है. माता वैष्णो देवी के भक्तो से श्राइन बोर्ड ने फिलहाल दर्शन के लिए नहीं आने की अपील की है. दक्षिणी कश्मीर के 30-35 गांव बाढ में पूरी तरह डूब चुके हैं.

आर्मी औऱ वायूसेना लोगो को सुरक्षित निकालने ज्वाइंट ऑपरेशन चला रही है. इसी दौरान सेना के 9 जवान पानी के तेज धार में बह गए बाद में उनमें से 7 को बचा लिया गया था.

सीमा पर बीएसएफ के सभी पोस्ट पानी में डूब गए, फेसिंग वायर दिखाई नहीं दे रही बंकर और गाड़ियां भी पानी में डूब चुके. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू कश्मीर के बाढ़ग्रस्त इलाकों का हवाई दौरा कर चुके है और आज पीम दौरे पर है.

Retrieved from (websites).

comments powered by Disqus