News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular, fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state news reporting with Bhopal samachar portal. Epaper Bhopal consultancy welcomes readers.
27 september 2014
कृषि महोत्सव कार्यक्रम आयोजन कृषि रथ रवाना
भोपाल: प्रदेश के किसानों को कृषि की नवीनतम तकनीक की जानकारी देने हेतु और कृषि के क्षेत्र में मिली उपलब्धियों को उत्सव के रूप में मनाने के लिये. एमपी सरकार जिले से लेकर ग्राम-पंचायत-स्तर तक कृषि महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 25 सितम्बर को भोपाल में सातवें राष्ट्रीय बीज सम्मेलन में कृषि महोत्सव का शुभारंभ किया. शुक्रवार को लाल परेड मैदान पर कृषि महोत्सव कार्यक्रम को संबोधित किया.
प्रदेश मे चल रहे कृषि महोत्सव के दौरान 1072 गाँव में पहुँचे 313 कृषि क्रांति-रथ. महोत्सव 20 अक्टूबर तक चलेगा. किसान शिविरों मे कृषक को कृषि-किट वितरित किये गये. मिट्टी परीक्षण के लिये नमूने लिये गये. पशु-चिकित्सा शिविरों में पशु का उपचार किया गया. किसान को क्रेडिट-कार्ड वितरण, सीमांकन, नामांतरण के प्रकरणों का निराकरण, ऋण-पुस्तिका का वितरण किया गया. इस उत्सव का मुख्य उद्देश्य खेती को लाभकारी बनाने के लिये हर संभव प्रयास करना और तकनीकी की जानकारी गाँव-गाँव में किसानो तक पहुचाना है.
मप्र में कृषि उत्पादन को बढ़ाने और उन्नत कृषि के लिए मशीनी सहयोग देंगी तीन कंपनी. मुख्यमंत्री ने तीन कंपनियों इटली की मास्कियो-गास्पारदो, जापान की कुबोटा और न्यू हॉलैंड फिएट(इंडिया) प्रा.लि. कंपनी के साथ करार किया एमओयू पर हस्ताक्षर किए. राज्य की कृषि विकास दर 24.99 हो चुकी है. इस साल ओला-पाला सहित अन्य प्राकृतिक आपदा से फसल को भारी नुकसान हुआ फिर भी तीसरी बार भी कृषि कर्मण अवार्ड को जीतने की दौड़ में शामिल है मप्र.