News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
24 December 2016
पीएम ने शिवाजी स्मारक का किया शिलान्यास
मुंबई: पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को शिवाजी महाराज के स्मारक का शिलान्यास किया. कार्यक्रम के पहले, फडणवीस ने पीएम मोदी को एक कलश सौंपा, जिसमें महाराष्ट्र के सभी जिलों से एकत्र की गई मिट्टी और नदियों का जल था. होवरक्राफ्ट जब स्मारक स्थल पर पहुंचा तो प्रधानमंत्री ने सागर में कलश को विसर्जित कर जलपूजन किया. 192 मीटर ऊंचे इस स्मारक की लागत क़रीब 3,600 करोड़ रुपये आंकी गई है. घोडे़ पर बैठे हुए छत्रपती शिवाजी महाराज के पुतले की उंचाई 114.4 मीटर है. इस स्मारक पर एक एम्पीथिएटर, मंदिर, फूड कोर्ट, लाइब्रेरी, ऑडियो गायडेड टूर, थ्री डी-फोर डी फिल्म, एक्वेरियम जैसी सुविधाए होंगी. पीएम मोदी दक्षिणी मुंबई में गिरगाम चौपाटी बीच से होवरक्राफ्ट से स्मारक स्थल तक गए जो तट से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर है.
ये स्मारक दुनिया का सबसे लंबा स्मारक होगा. करीब 15 एकड़ के द्वीप पर प्रस्तावित ये स्मारक नरीमन पॉइंट इलाके से आगे अरब सागर में 3 किलोमीटर अंदर बनेगा.
होवरक्राफ्ट पर पीएम के साथ राज्यपाल विद्यासागर राव, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, शिवाजी के वंशज उदयनराजे भोसले और संभाजी राजे भी थे.
अरब सागर में बनने वाले इस निर्माण पर मछुआरों ने आपत्ति जताई है. कहा इस निर्माण से मछुआरे मछली पकड़ने पानी में नहीं जा सकेंगे. उधर, पर्यावरणविद प्रदीप पाताड़े का कहना है कि, समुद्र में होने जा रहे इस निर्माण से मुम्बई की गिरगाव चौपाटी ख़त्म हो सकती है. साथ ही, इससे समुद्री पर्यावरण को गंभीर खतरा पैदा होगा. पर्यावरण संरक्षकों ने शिवस्मारक के खिलाफ़ नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में तो शहर के कुछ नागरिक ऑनलाइन पिटीशन के जरिए हाइकोर्ट में इस निर्माण का विरोध कर रहे हैं.