News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
2 April 2017
प्रधानमंत्री ने देश की सबसे लंबी सुरंग का किया उद्घाटन
उधमपुर: पीएम मोदी ने जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को देश की सबसे लंबी 'चेनानी-नाशरी' टनल का उद्घाटन किया. जिसके बाद इस मार्ग पर गाड़ियों की आवाजाही शुरु हो गई. पीएम ने पैदल चलकर और खुली जीप में सवार होकर सुरंग का जायजा लिया. इस टनल का निर्माण विश्व मानक के अनुरूप हुआ है. जम्मू और श्रीनगर के बीच का यात्रा समय घटकर दो घंटे तक कम हो गया है. अब चेनानी और नाशरी के बीच की दूरी 41 किलोमीटर से घटकर 10 किलोमीटर रह गयी है. सुरंग के साथ एक 9 किमी लंबी जीवनरक्षी सुरंग भी है. इस टनल की लंबाई 9.2 किलोमीटर है.
सुरंग उद्घाटन समारोह के बाद पीएम ने जनसभा को संबोधित किया कहा जम्मू कश्मीर के नौजवानों के पास दो रास्ते हैं एक टूरिज्म और दूसरा टेररिज्म. भविष्य में कश्मीर में ऐसे और 9 सुंरग बनाए जाने की योजना है. जितना पर्यटन यहां बढ़ेगा जम्मू कश्मीर उतना ही देश में आगे बढ़ेगा. यह सड़क सुरंग लोअर हिमालयन रेंज पर 1200 मीटर की ऊंचाई पर बनी है. इस प्रोजेक्ट को बनाने में 3,720 करोड़ की लागत आई है. इस सुरंग को बनाने की शुरुआत 2011 में हुई थी. यह सुरंग कश्मीर हाईवे पर बन रहे 286 किलोमीटर लंबे 4 लेन सड़क मार्ग पॉजेक्ट का हिस्सा है. इसके अंदर गाड़ी चलाने की अधिकतम स्पीड 50 किलो मीटर प्रति घंटा होगी. साथ ही सुरंग के अंदर गाड़ी चलाते हुए लो बीम का ही इस्तेमाल करना होगा. इसके अंदर वायुसंचार, संचार, बिजली आपूर्ति और किसी भी घटना की जानकारी मिल सकेगी. सबसे लंबी इस सुरंग में 124 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं.
विपरीत भौगोलिक परिस्थितियों में आरएफएंडएफएस ट्रांसपोर्ट नेटवर्क लिमिटेड ने देश की सबसे बड़ी सड़क परिवहन टनल का निर्माण रिकॉर्ड साढ़े चार साल में किया है. यह सुरंग धरती की जन्नत के लिए वाकई नायाब तोहफा है. ऐसा तोहफा जिसने घाटी को उम्मीदों की नई रोशनी दी है.
पीएम मोदी के साथ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती मौजूद थी. इस सुरंग को बनाने में करीब 5 साल का वक्त लगा है.