News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
18 June 2017
पाकिस्तान ने पहली बार जीती आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी
नई दिल्ली: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को करारी शिकस्त दी. भारत की हार से करोडो भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को गहरा आघात लगा. टीम की इतनी बुरी तरह से हार की किसी को उम्मीद नहीं थी. टीम इंडिया को पाकिस्तान ने उम्मीद के विपरीत 180 रन से करारी मात दी. हालाँकि हॉकी में टीम इंडिया ने पाक को हराया इससे क्रिकेट प्रशंसको के जख्मो पर थोडा मरहम लगा. यह फाइनल मुकाबला लंदन के ओवल स्टेडियम में खेला गया.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने टीम इंडिया के सामने 339 रन का रखा था लक्ष्य रखा था. पाक टीम ने 50 ओवर में 4 विकेट पर 338 रन बनाए थे. जबाब में टीम इंडिया की पारी 30.3 ओवर में लडखडाकर 158 रन पर ही सिमट गई. इंडिया ने पहला विकेट शून्य पर ही खो दिया था. भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने इस मैच के बाद अपनी खेल भावना का परिचय दिया और विरोधी टीम को जीत की शुभकामनाएं दीं. वही टीम इंडिया की हार पर देश के गद्दार अलगाववादी नेताओ ने कश्मीर में जश्न मनाया.
टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी साल 2013 में जीती थी. 1992 के विश्व कप के बाद पाक टीम ने अब 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती. भारतीय टीम के बल्लेबाज एक के बाद एक आउट होकर पवेलियन लौटते गए और टीम इंडिया का दूसरी बार यह ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया. पाक टीम का किस्मत ने बखूबी साथ दिया और जीत हासिल की. पाक के बल्लेब