News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
25 December 2020
पीएम ने राज्यों के किसानो संग संवाद किया, राशि ट्रांसफर की
भोपाल: पीएम मोदी ने छह राज्यों के किसान संग संवाद किया. पीएम किसान निधि योजना की सातवीं किस्त किसानों के खातों में जमा की. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम हुआ. पीएम के बटन दबाते ही 9 करोड़ किसानों के खातों में 18000 करोड़ रुपए जमा हो गए. पीएम ने कार्यक्रम को संबोधित किया, छह किसानों से बातचीत की. अटल जयंती के अवसर पर देश के अलग-अलग हिस्सों में बीजेपी की 2500 किसान चौपाल हुई. पीएम ने सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी. भोपाल जिला कार्यालय का लोकार्पण भी किया गया.
सीएम शिवराज सिंह ने राजधानी भोपाल के शौर्य स्मारक स्थित चौराहे पर अटलजी की 12 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया, कहा-यह मध्य प्रदेश का गौरव है कि अटल बिहारी वाजपेयी इसी प्रदेश के थे.
पीएम ने अन्नदाता के नाम पर राजनीति करने वालों को खरी-खरी सुनाई. पीएम मोदी ने कहा, अब दिल्ली से पैसा सीधा किसानों के खातों में जमा होता है. किसान आंदोलन को लेकर विपक्षी दलों पर जमकर बरसे. पश्चिम बंगाल सरकार पर निशाना साधा.
दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के बीच हुए इस कार्यक्रम पर विपक्ष ने पीएम के संवाद कार्यक्रम पर सवाल उठाए कहा क्या इस संवाद से किसान आंदोलन का समाधान निकलेंगा. किसान आंदोलन 2 पखवाड़े से चल रहा है. सरकार और आंदोलन कर रहे किसानो के बीच सहमती नहीं बन पा रही है.