Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular, fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state news reporting with Bhopal samachar portal. Epaper Bhopal consultancy welcomes readers.

29 June 2014

जगन्नाथ स्वामी की रथयात्रा निकाली गई सारे देश मे

rath yatra

BHOPAL : भगवान जगन्नाथ स्वामी की रथयात्रा शुरु हुई. पुरी समेत सारे देश मे उत्साह का माहोल. हिन्दुओ का यह त्यौहार अषाढ़ महीने मे शुक्ल पक्ष के दुसरे दिन मनाया जाता है. रथ के साथ साथ हाथी घोड़ो और हजारो भक्तो की मोजूदगी मे रंगारंग यात्रा को निकाला जाता है. एतिहासिक रथ यात्रा की शुरूवात पुरी समेत सारे देश मे की जाती है. भगवान जगन्नाथ, बलभद्र, और सुभद्रा के रथों को रस्सों से खींचकर गुंडिचा मंदिर तक ले जाया जाता है. जगन्नाथ के रथ का नाम नंदीघोष, बलभद्र के रथ का नाम तालध्वज और सुभद्रा के रथ का नाम देवदलन होता है. हर वर्ष रथ यात्रा मे शामिल होने देश विदेश से करीब 10 लाख श्रद्धालु आते है. सारा पुरी भक्तमय हो जाता है.

प्रधानमंत्री मोदी ने सभी देशवासियों को रथयात्रा की शुभकामनाएं दी. रथ को सारे शहर के मुख्य मार्गो से होकर ले जाया जाता है ताकि जगह जगह से आए हुए सारे भक्तो को रथ मे विराजे भगवन के दर्शन हो सके. कड़ी पुलिस व्यवस्था के साथ रस्सियों के सहारे रथ को खीचा जाता है. इस अवसर पर मेले जैसा माहोल तैयार हो जाता है. कई जगह मेले का आयौगन किया जाता है. ओडिशा के बाद सवसे भव्य आयोजन अहमदाबाद के 400 साल पुराने जमालपुर एरिया के जगन्नाथ मंदिर से किया जाता है. 137वी रथयात्रा गुजरात के अहमदाबाद से प्रारंभ हुई.

मध्य प्रदेश के मानोरा, गंज बासोदा, विदिशा सहित सारे प्रदेश मे रथ यात्रा का शानदार आयौजन किया जाता है. इस यात्रा के पीछे ये मान्यता है की इस दिन "भगवान अपने भक्तो से मिलने के लिये आते है" भगवान के भक्त जय श्री कृष्णा, जय श्री राधे-राधे पुकारते हुए गुजरते है. "जगन्नाथ के भात को जगत पसारे हाथ, बिना भाग मिलते नही जगन्नाथ के भात." समस्त देशवासियों को जगदीश स्वामी रथयात्रा की हार्दिक शुभकामनाएं. By kamlesh rajak

Retrieved from (websites).

comments powered by Disqus