Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

17 August 2017

निकाय चुनाव परिणाम घोषित बीजेपी-25, कांग्रेस-15

निकाय चुनाव बीजेपी-25 कांग्रेस-15

भोपाल: मध्यप्रदेश की 43 नगरीय निकायों के लिए हुए चुनाव के परिणाम बुधवार को घोषित किए गए. मध्यप्रदेश में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी को जीत मिली है. कांग्रेस ने भी चुनाव में बीजेपी को कड़ी टक्कर दी है. बीजेपी की सीट घटी है और कांग्रेस की सीटो में इजाफा हुआ है. अन्य ने भी 3 सीटो पर कब्ज़ा जमाया. भाजपा की दो सीट कम, कांग्रेस की 6 सीटें बढ़ी.

पहले भाजपा-28 सीट पर थी, अब घटकर 25 पर है. पहले कांग्रेस 9 सीट पर थी, अब बढ़कर 15 पर पहुंच गई है. पहले निर्दलीय 6 सीट पर थे, अब घटकर 3 बचे हैं.

मध्यप्रदेश में जिन 25 सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की है उनमें जैतवारा, आठनेर, हर्रई, कैलारस, कोतमा राणापुर, डिंडोरी, भीकनगांव, मंडलेश्वर, थांदला, पेटलावद, भाबरा, डबरा, नेपानगर, चिचोली, नैनपुर, पाली, बम्हनी बंजर, बिछिया, जोबट, छनेरा, बुढार, जय सिंह नगर, बिजुरी शहडोल.

कांग्रेस ने 15 सीटे मंडला, सैलाना, मोहगांव, शाहपुरा, निवास, जुन्नारदेव जुन्नारदेव महेश्वर, सनावद, दमुआ, सौंसर, बैहर, अलीराजपुर झाबुआ, गाडरवारा, शमशाबाद जीती.

3 सीटो लखनादौन, पांढुर्णा और सारणी सीट पर निर्दलीयों ने कब्जा जमाया.

ग्वालियर के डबरा नगर पालिका के चुनाव बेहद चौकाने वाले रहे. यहां अध्यक्ष पद के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की आरती मौर्य ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ में उनकी पार्टी के उम्मीदवार की जमानत जब्त हो गई.

विदिशा की शमशाबाद सीट पर कांग्रेस%2