Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

1 June 2017

इंग्लैंड ने बांग्लादेश पर आठ विकेट से दर्ज की जीत

इंग्लैंड आठ विकेट से जीत

नई दिल्ली: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का शुभारंभ हुआ. पहले मैच में मेजवान इंग्लैंड ने बांग्लादेश पर आठ विकेटों से जीत दर्ज की. इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले बैटिंग के लिए आमंत्रित किया. इंग्लैंड की टीम पिछले छह सालों में बांग्लादेश के खिलाफ आईसीसी टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं जीत पाई है. यह मैच ग्रुप A की टीम मेजबान इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच लंदन के केनिंगटन ओवल स्टेडियम में खेला गया.

बांग्लादेश ने छह विकेट पर 305 रन बनाए. जबाब में इंग्लैंड की टीम ने 48.2 ओवर में दो विकेट पर 308 रन बनाए. टीम ने 306 रन के लक्ष्य को 16 गेंद और 8 विकेट रहते हासिल कर लिया.

बांग्लादेश की टीम 2011 और 2015 के वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को हरा चुकी है. 2013 के चैंपियंस ट्रॉफी में इन दोनों टीमों का मुकाबला नहीं हुआ था.

बांग्लादेश और इंग्लैंड को इस चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के साथ ग्रुप ए में रखा गया है. ग्रुप बी में भारत, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका को रखा गया है.

इंग्लैंड की ओर से जो रूट ने नाबाद 133, एलेक्स हेल्स ने 93 और कप्तान मॉर्गन ने नाबाद 75 रन बनाए. इंग्लैंड की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज प्लंकेट रहे. उन्होंने 10 ओवर में 59 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. बांग्लादेश के तमीम इकबाल(128) और मुश्फिकुर ने शानदार 79 रन बनाए.

जो रुट को उनके शानदार शतक के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.

बांग्लादेश: मशरफ मुर्तजा(कप्तान), महमुदुल्लाह, मोसद्दीक हुसैन सिकत, मुशफिकर रहीम (विकेटकीपर), सब्बीर रहमान, शाकिब अल हसन, सुजामुल इस्लाम, इम्रुल कायेस, मेहेदी हसन, मुस्तफ़ीजुर रहमान, रुबेल हुसैन, शफील इस्लाम, सौम्य सरकार, तामिम इकबाल, तास्किन अहमद.

इंग्लैंड: ऑयन मॉर्गन(कप्तान), मोईन अली, जॉनी बियरस्टो, जेक बॉल, सैम बिलिंग्स, एलेक्स हेल्स, जोस बटलर, लियाम प्लंकेट, आदिल रशीद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus