Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

03 November 2022

गुजरात विधानसभा चुनाव तिथि घोषित, दो चरण मतदान

गुजरात विधानसभा चुनाव तिथि

अहमदाबाद: भारतीय चुनाव आयोग ने गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. गुजरात में दो चरणों में 1 और 5 दिसंबर को वोटिंग, विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को घोषित होंगे. विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 89 सीटों और दूसरे चरण में 93 सीटों पर वोटिंग होगी. हिमाचल प्रदेश में एक चरण में 12 नवंबर को मतदान और 8 नवंबर को नतीजे घोषित होंगे.

चुनाव की अधिसूचना पहले चरण 5 नवंबर, दूसरे चरण 10 नवंबर 2022 को जारी होंगी. नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 14, 17 नवंबर 2022 है. नामांकन पत्रों की छंटनी की तिथि. 15, 18 नवंबर 2022. नामांकन पत्र वापसी की अंतिम तिथि 17 नवंबर, 21 नवंबर 2022. मतदान की तिथि 1 दिसंबर, 5 दिसंबर 2022. मतगणना चुनाव के परिणाम 8 दिसंबर 2022(गुरुवार) को घोषित होंगे.

गुजरात में वर्तमान में कुल 4.90 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें से 2.53 करोड़ पुरुष, 2.37 करोड़ महिला और 1,417 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. 3.24 लाख नए वोटर हैं. मतदान के लिए कुल 51,782 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, 182 मॉडल पोलिंग स्टेशन होंगे. राज्य में कुल 182 सीटें हैं और बहुमत का आंकड़ा 92 है. 182 में से 13 विधानसभा क्षेत्र अनुसूचित जाति के प्रत्याशियों के लिए आरक्षित हैं, तथा 27 विधानसभा सीटें अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित रखी गई हैं. गुजरात की 14वीं विधानसभा के लिए वर्ष 2017 में हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी(BJP) को 99 सीटों पर जीत हासिल हुई थी.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus