News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular, fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state news reporting with Bhopal samachar portal. Epaper Bhopal consultancy welcomes readers.
31 December 2014
एयर एशिया का लापता विमान जावा सागर मे पाया गया
जकार्ता/सिंगापुर: एयर एशिया के लापता विमान को खोजने मे टीम को सफलता हाथ लगी. एयर एशिया क्यूजेड-8501 का रविवार को एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क कट गया था. एयर एशिया का लापता विमान समुद्र के तल में पाया गया. विमान का मलबा इंडोनेशिया के बोर्नियो के पास समुद्र में मिला हैं. कुछ शव लाइफ जैकेट पहने हुए तैरते मिले. विमान जावा सागर मे 24 से 30 मीटर अंदर मिला. ख़राब मौसम के चलते शवो को खोजने मे दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. आसपास कई शव बहते दिखाई दे रहे है. अब तक 40 शव मिले है. बहते हुए शवों की तस्वीर देखकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. बाकी शवो को खोजने गोताखोरों की मदद ली जा रही है. खोजी अभियान के तीसरे दिन मंगलवार को लापता विमान का मलबा और तैरते हुए शव कारीमाता स्ट्रेट में देखे गए थे. मलबे के स्थान के बारे में सबसे पहले दो मछुआरों ने सूचना दी थी.
विमान को खोजने मे सोनार तकनीक का इस्तेमाल किया गया. विमान गत रविवार कुल 162 लोगो को ले जाते वक्त लापता हो गया था. विमान में 155 यात्री थे. इनमे ब्रिटेन, मलेशिया और सिंगापुर का एक एक, दक्षिण कोरिया के 3 और इंडोनेशिया के 149 नागरिक थे. चालाक दल मे सात सदस्य थे दल का पायलट फ़्रांस का था.