Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular, fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state news reporting with Bhopal samachar portal. Epaper Bhopal consultancy welcomes readers.

4 December 2014

नगर निकाय परिणाम बीजेपी को बहुमत

भोपाल: विधानसभा और लोकसभा मे शानदार जीत की तरह. प्रदेश के स्थानीय निकाय चुनाव में प्रथम चरण के परिणाम मे सत्तारूढ़ बीजेपी का पलड़ा भारी रहा. भाजपा ने सभी 9 मेयर के पदों पर कब्जा कर लिया है. 135 नगरीय निकाय चुनाव की मतगणना में भी भाजपा ने अपनी सफलता की उडान जारी रखी. 126 नगरपालिका और नगर परिषद में अध्यक्ष पद के लिये भारतीय जनता पार्टी के 74, कांग्रेस के 33, बहुजन समाज पार्टी का 1 और 18 निर्दलीय उम्मीदवार विजयी घोषित किये गये हैं. 26 नगरपालिका अध्यक्ष में से भाजपा 16, कांग्रेस 7, बसपा एक और निर्दलीय प्रत्याशी 2 पर जीते. 100 नगर परिषद में से भाजपा 58, कांग्रेस 26 और 16 निर्दलीय उम्मीदवारों को सफलता मिली.

निकाय चुनाव प्रथम चरण परिणामो में बीजेपी कांग्रेस से बड़ी पार्टी बनी. कांग्रेस ने हार स्वीकार की. पार्टी की बड़ी जीत से भाजपा में उत्साह का माहोल दिखाई दिया. पार्टी मुख्यालयों पर जश्न मनाया गया. भाजपा ने इस जीत का श्रेय मुख्यमंत्री के नेतृत्‍व और पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत को बताया है. श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में हुए विकास कार्यों के प्रति लोगों ने विश्‍वास जताया है. मुख्‍यमंत्री और हमारे कार्यकर्ता इस चुनाव में संकल्‍प लेकर उतरे और पार्टी उम्‍मीदवारों को विजयी बनाया. भाजपा प्रत्याशी विवेक शेजवलकर ने ग्वालियर में 91 हजार 4 रिकॉर्ड मतों से ऐतिहासिक विजय हासिल की. निकाय चुनाव के दूसरे चरण के नतीजे 7 को घोषित होंगे.

Retrieved from (websites).

comments powered by Disqus