News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular, fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state news reporting with Bhopal samachar portal. Epaper Bhopal consultancy welcomes readers.
18 December 2014
रोलेन स्ट्रॉस विश्व सुंदरी 2014
लंदन: दक्षिण अफ्रीका की 22 वर्षीय सुंदरी रोलेन स्ट्रॉस मिस वर्ल्ड 2014 बनी. रविवार 14 दिसंबर को लंदन के एक्सेल लंदन आईसीसी ऑडिटोरियम में मिस वर्ल्ड 2014 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. आयोजन मे रोलेन को सुंदरी चुना गया. स्ट्रॉस मेडिकल की छात्रा हैं. ब्रिटेन की राजधानी लंदन में एक भव्य समारोह में रोलेन स्ट्रॉस को 'मिस वर्ल्ड 2014' का ताज पहनाया गया. मिस हेंगरी एडिना कुलसार रनर अप रही और अमेरिका की एलिजाबेथ सफरित तीसरे पायदान पर रहीं. दुनिया भर के देशों से आईं 120 से अधिक सुंदरियों ने प्रतियोगिता मे भाग लिया था. मिस थाइलैंड ने पीपुल्स च्वाइस अवॉर्ड जीता. रोलेन ने कहा कि वह बचपन से ही विश्व सुंदरी का ताज पहनना चाहती थीं. भारत के सट्टेबाजों ने स्ट्रॉस के बाद जयपुर में जन्मीं और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ीं 21 वर्षीया मिस इंडिया कोयल राणा को दूसरा सबसे पसंदीदा माना था, राणा चयनकर्ताओं की दूसरी पसंद बनी हुई थीं. कोयल राणा ने बेस्ट डिजायनर का खिताब जीता. उन्हें संयुक्त रूप से 'ब्यूटी विद पर्पज' अवार्ड भी मिला. राणा अंतिम पांच में भी नहीं आ पाईं. मीगन ने रविवार रात टिम विंसेंट के साथ मिलकर मिस वल्र्ड प्रतिस्पर्धा का संचालन किया. स्टॉस को पिछले वर्ष की मिस वर्ल्ड 2013 मीगन यंग ने ताज पहनाया.
कार्यक्रम में ऐश्वर्या राय भी मौजूद थीं. वर्ष 1994 की विश्व सुंदरी 41 वर्षीय ऎश्वर्या राय अपने पति अभिषेक बच्चन, मां वृंदा राय और बेटी आराध्या के साथ समारोह में शामिल हुईं. प्रियंका चोपड़ा ने साल 2000 में मिस वर्ल्ड कॉन्टेस्ट जीता था. इसके बाद से कोई भी इंडियन ब्यूटी क्वीन यह खिताब नहीं जीत पाई है. मिस वर्ल्ड कॉन्टेस्ट का यह 64वां साल था. 1951 में मिस वर्ल्ड कॉन्टेस्ट की शुरुआत हुई थी. दुनिया भर के करीब एक अरब लोगों ने इसे टीवी पर लाइव देखा. कॉन्टेस्ट में दुनिया के 121 देशों की सुन्दरियों ने भाग लिया. साउथ अफ्रीका यह पुरुष्कार तीन बार जीत चुका है. 1958, 1974 और 2014 का हाल का सम्मान. लंदन में 63 साल बाद मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था. लेकिन मेजबान देश कोई ख़िताब हासिल नहीं कर सका.