Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular, fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state news reporting with Bhopal samachar portal. Epaper Bhopal consultancy welcomes readers.

27 December 2014

राष्ट्रीय नौकायन प्रतियोगिता का आगाज

सेलिंग प्रतियोगिता 2014

भोपाल: राजधानी भोपाल की बड़ी झील मे राष्ट्रीय इनलैंड नौकायन दौड़ प्रतियोगिता का आगाज शनिवार को हुआ. प्रतियोगिता मे 10 पदक रखे गए है. देशभर के 9 क्लबों से 60 सैलरो ने नौकायन दौड़ आयोजन मे भाग लिया. मेजबान मध्यप्रदेश के 10 खिलाडी प्रतियोगिता मे हिस्सा ले रहे है. मुख्य सचिव एन्टोनी डिसा ने बड़ी झील स्थित जलक्रीड़ा केन्द्र पर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया था. शुक्रवार का दिन अभ्यास के लिये रखा गया था. एन्टोनी डिसा ने तालाब मे मोटर बोट से भ्रमण किया. झील मे सेलिंग, क्याकिंग-केनोइंग और रोइंग खिलाड़ियों को प्रदर्शन करते देखा. नौकायन मे प्रतिदिन सुबह तीन नौका दौड़ होंगी. प्रतियोगिता मे 10 से 15 साल तक के छोटे-छोटे बच्चो ने भी भाग लिया है.

मप्र क्याकिंग-केनोइंग में पिछले तीन वर्षों से राष्ट्रीय स्तर पर चैम्पियन रहा है. शनिवार सुबह सभी सेलर अपनी बोट के साथ तालाब में उतरे. पहले दिन शनिवार को तमिलनाडु के सेलर झील पर छाए रहे. तमिलनाडु सेलिंग एसोसिएशन के नयन 11 अंकों के साथ से सबसे आगे, बालिका वर्ग में हैदराबाद की अनन्या चौहान आगे है. हर्षिता और रमैया के एक समान 34-34 अंक हैं. मप्र की 13 वर्षीय हर्षिता तोमर जो होशंगाबाद की नर्मदा नदी में तैराकी करती थी वह अब राष्ट्रीय स्तर की सेलर बन गई हैं. प्रतियोगिता मे भाग लेने देशभर से प्रतियोगी भोपाल आये.

Retrieved from (websites).

comments powered by Disqus