Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular, fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state news reporting with Bhopal samachar portal. Epaper Bhopal consultancy welcomes readers.

29 December 2014

फिल्म के खिलाफ देशभर मे प्रदर्शन

देशभर मे प्रदर्शन

भोपाल: फिल्म पीके के विरोध मे सोमवार को देश भर मे प्रदर्शन हुआ. भोपाल में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हथियार के साथ खुलकर विरोध दर्ज कराया. ज्योति सिनेमा के सामने बजरंग दल के दो दर्जन कार्यकर्ताओं ने 'पीके' फिल्म और आमिर खान के विरोध में जमकर नारेबाजी की. बजरंग दल के प्रदर्शन के पहले ही सिनेमा घर प्रबंधन ने फिल्म के पोस्टर उतार लिए थे और गेट का ताला लगा दिया था. पुलिस प्रबंध के चलते कोई ज्यादा नुकसान नहीं हुआ. ज्योति टॉकीज में 'पीके' का शो एक घंटे देरी से शुरू हुआ. दल ने फिल्म से सीन हटाने की मांग की.

फिल्म पीके मे हिंदू धर्म को नीचा दिखाने की कोशिश की. हिंदू धर्म का मजाक उड़ाया गया है. फिल्म के जरिए धर्मांतरण को बढ़ावा दिया जा रहा. योग गुरू बाबा रामदेव भी फिल्म के विरोध में सामने आए. बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने फिल्म के पुतले फूंके. इससे पहले कल भी दिल्ली, मुंबई, इलाहाबाद समेत देश के कई शहरों में विरोध प्रदर्शन हुआ था. फिल्म 'पीके' में भगवान शिव का अपमान किया गया है. वही सेंसर बोर्ड ने सीन हटाने से इनकार किया. 19 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म नौ दिन में 214 करोड का कारोबार कर चुकी है. फिल्म में गाय के लिए खाना निकालने का मजाक उड़ाया गया है. साथ ही भगवान शंकर को रिक्शे पर दिखाया गया है :शंकराचार्य, स्वरूपानंद सरस्वती. मुंबई के एक थिएटर मालिक को भी धमकी भरा खत मिला, जिसके बाद उन्होंने फिल्म 'पीके' के प्रदर्शन को रोक दिया. गुजरात के अहमदाबाद में भी सिनेमा हॉल में तोड़फोड़ की गई है.

बजरंग दल भोपाल के संयोजक कमलेश ठाकुर ने कहा, 'हिन्दुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की साजिश की जा रही है और हिंदुओं की घर वापसी को रोकने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन संगठन भोपाल के अंदर फिल्म का प्रदर्शन नहीं होने देगा'.

Retrieved from (websites).

comments powered by Disqus