News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular, fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state news reporting with Bhopal samachar portal. Epaper Bhopal consultancy welcomes readers.
29 November 2014
अंतर्राष्ट्रीय महाबोधि महोत्सव आगाज
साँची: प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले दो दिवसीय महाबोधि महोत्सव मेला आज शनिवार से प्रारम्भ हुआ. ऎतिहासिक 62वां वार्षिक चैत्यागिरी विहार महोत्सव एवं एकाग्र महाबोधी उत्सव, धातु पूजा मेला शुरु हो गया. आगन्तुकों का आना प्रारंभ हुआ. मेले मे बाहर से आने वाले मेहमानों के लिये विशेष तैयारिया की गई है. मेला मे 60 से 70 हजार श्रृद्धालुओं तक पहुचने की संभावना है. उत्सव मे श्रीलंका के अलावा अन्य देशों से भी अतिथि आये है. प्रथम दिन शनिवार कों पंचशील, पवित्र छंद जाप, 10 बजे विशेष पूजा, शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम, बौद्ध ज्ञान पर आधारित नृत्य नाटक आयोजन एवं भक्ति संगीत कार्यक्रम है. दूसरे दिन 30 नवम्बर को सुबह 07 बजे सारिपुत्र अरिहंत और महामोद्ग्लायन के पवित्र अस्थि कलश अवशेषों की पूजा, पंचशील, बोद्ध भिक्षुओं का पवित्र छंद जाप, 10 बजे विशेष पूजा तथा दोपहर से सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन.
प्रशासन ने मेले के लिये व्यापक इंतजाम किए हैं. मुख्य मार्ग से लेकर स्तूप तक पूरे रास्ते को सजाया गया है. सुरक्षा के लिये सीसीटीवी केमरो का इस्तेमाल किया जा रहा है. गुरुवार को पुलिस ने मार्च पास्ट निकाला. उत्सव के लिये महाबोधि मंच तैयार किया गया है मंच को ख़ास तरह से संजाया गया. महाबोधि महोत्सव आयोजन की जिम्मेदारी संस्कृति विभाग को सौपी गई है. यात्रियों की सुविधा के लिये पार्किग स्थल बनाये गए. काष्ठकला के संग्राहक मुन्नालाल विश्वकर्मा की कृतियों की प्रदर्शनी शामिल होना है.
महाबोधि उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीलंका के विमल महानायके,बड़े स्वामी बानगल उपतिस्त नायक महाथेरो,अरविंद सिल्वा, गृहमंत्री बाबूलाल गौर चैत्यागिरी विहार सांची के अध्यक्ष शामिल है. होटल, ढाबा, लॉज, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर निरंतर चैंकिग करने और संदिग्धों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं. जिले में प्रस्तावित वीआईपी भ्रमण के लिये सलामतपुर, विदिशा एवं रायसेन के पुलिस अधिकारियों को भी विशेष सर्तकता बरतने के निर्देश दिए गए है.