Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular, fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state news reporting with Bhopal samachar portal. Epaper Bhopal consultancy welcomes readers.

8 October 2014

ग्लोवल इनवेस्टमेंट समिट 2014 का आगाज

ग्लोवल इनवेस्टमेंट समिट 2014

इंदौर: तीन दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट मीट का आगाज बुधवार से इंदौर मे हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केन्द्रीय मध्यम, लघु एवं सूक्ष्म उद्योग मंत्री कलराज मिश्र है. लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन विशेष अतिथि है. यह सम्मलेन 10 अक्टूबर तक चलेगा. सम्मलेन मे शिरकत करने देश विदेश के बड़े बड़े निवेशक, उद्योगपति इंदौर शहर पहुंचे. समिट का औपचारिक उद्‌घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 अक्टूबर को करेंगे. प्रधानमंत्री करीब दो घंटे इंदौर में रहेंगे. सम्मलेन मे प्रथम दिन लघु, सूक्ष्म व मध्यम उद्योगों के निवेश पर चर्चा होगी.

समिट में प्रधानमंत्री मोदी के अलावा आकर्षण का ख़ास केंद्र रहेँगे रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी, टाटा ग्रुप के साइरस मिस्त्री और अदाणी ग्रुप के गौतम अदाणी ये सभी पहली बार प्रदेश के समिट में शामिल होंगे. इनके अलावा व्यापार जगत की जानी मानी हस्तिया अनिल अंबानी, आदि गोदरेज, गौतम अदाणी, पवन मुंजाल, सुभाष चंद्रा आदी सभी अपने-2 निजी विमानों से इंदौर पहुँच रहे हैं.

समिट में प्रदेश सरकार का उद्देश्य निवेश मे आ रही जटिलताओं को दूर करना ताकि आसानी से नए उद्योगों को स्थापित किया जा सके. बेरोजगारी को समाप्त किया जाए. मुख्यमंत्री श्री सिंह मंगलवार शाम को इंदौर पहुँच गए वे 10 अक्टूबर तक इंदौर मे ही रहेंगे

मुख्य हॉल में केवल 1800 मेहमान ही मौजूद रहेंगे. बाकी मेहमानों के लिए सीधे भाषण सुनने की व्यवस्था की गई है. कार्यक्रम मे शामिल होने 3.5 हजार निवेशकों को पास वितरित किये गए है. ज्यादातर अच्छी होटल्स बुक हो चुकी है अच्छे कमरों की डिमांड बनी हुई है. उद्योगपतियों के लिए 1500 से अधिक बीएडब्ल्यू, ऑडी जैसी शाही गाड़ियां की बुकिंग की गई है

Retrieved from (websites).

comments powered by Disqus