Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular, fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state news reporting with Bhopal samachar portal. Epaper Bhopal consultancy welcomes readers.

6 October 2014

देशभर में 'बकरीद' की धूमधाम

बकरीद पर्व

भोपाल: कुर्बानी का पर्व ईद-उल-अजहा(बकरीद) बड़ी ईद आज. देशभर में 'बकरीद' का पर्व आज सोमवार को बड़े ही धूमधाम और हर्षोउल्लास के साथ मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने देशवासियों को ईद की शुभकामनाएं दी अमन चैन भाईचारे की दुआ मांगी. कुर्बानी के इस पावन पर्व पर मुस्लिम धर्मावलंबी ईदगाहों और मस्जिदों में खास नमाज अदा कर रहे है. देशभर में बकरीद का पर्व मुसलमान भाइयो के साथ-साथ सभी कौम और हिन्दु भाई भी मना रहे है. मस्जिदों में भारी भीड़ देखी जा रही है. दिल्ली, मुंबई हो या भोपाल सभी जगह मस्जिदों में नमाज के लिए भीड़ उमड़ी. सभी लोग एक दूसरे से गले मिल कर ईद की बधाई दे रहे हैं.

इस्लाम धर्म मे दो पर्व सबसे महत्त्वपूर्ण होते है. पहला ईद-उल-फितर इसे मीठी ईद या छोटी ईद भी कहा जाता है. दूसरा है ईद-उल-जुहा इसे ईद-उल-अजहा अथवा बकरा-ईद(बकरीद) और बड़ी ईद भी कहते है. इस्लाम धर्म मे 5 फर्ज होते हैं, हज को सबसे आखिरी फर्ज माना जाता है. हज के बाद बड़ी ईद मनायी जाती है. इस्लाम धर्म में बलिदान, त्याग कुर्बानी पर बहुत जोर दिया गया है. बकरीद पर अल्लाह को बकरे की कुर्बानी दी जाती है.

इस बार बकरीद पर 4 हज़ार से 3.5 लाख तक बिके बकरा, बकरो को बेचने खरीदने के लिये कही-कही ऑनलाइन वेबसाइटो का इस्तेमाल किया गया. नमाज स्थल पर जाने आने के लिए मुफ्त रोडवेज बसें चलाई गई. रविवार के दिन जमकर खरीदारी, तैयारी में जुटे रहे सभी लोग. दिल्ली की ऐतिहासिक जामा मस्जिद सहित देशभर की सभी मस्जिदों में विशेष नमाज अदा की जा रही है.

Retrieved from (websites).

comments powered by Disqus