Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular, fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state news reporting with Bhopal samachar portal. Epaper Bhopal consultancy welcomes readers.

15 October 2014

पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम का 82वा जन्मदिन

कलाम जन्मदिन

नई दिल्ली: पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम का 82वा जन्मदिन. डा एपीजे अब्दुल कलाम का पूरा नाम अवुल पाकिर जैनुलबद्दीन अब्दुल कलाम है. उनका जन्म 15 अक्टूबर 1931 को तमिलनाडु रामेशवरम के एक साधारण परिवार मे हुआ था. परिवार मे पांच भाई और पांच बहनें थी. शुरुआती दौर में व्यक्तिगत जीवन में संघर्ष से जूझने वाले डॉ. कलाम की डिक्शनरी में असंभव जैसा शब्द नहीं रहा है कलाम भारत के 11 वें राष्ट्रपति थे. कलाम को दुनिया मिसाइल मेन के नाम से भी जानती है. अपनी अद्भुत उपलब्धि, आधुनिक सोच से बे हर भारतीय के दिल और दिमाग मे बसते है. देश भी गोरवान्वित महसूस करता है उनकी महान खोजो पर. देश के महान नायक है कलाम. उनके जन्मदिन पर प्रधानमंत्री श्री मोदी ने मुबारकबाद दी. वे अपनी मेहनत और बुद्धिमता से ना सिर्फ भारत बल्कि दुनियाभर में मशहूर हुए. मिसाइल मैन अब्दुल कलाम क़ुरान और भगवद गीता दोनों पढ़ते हैं. डॉक्टर कलाम अपने व्यक्तिगत जीवन में पूरी तरह अनुशासन, शाकाहार और ब्रह्मचर्य का पालन करने वालों में से हैं.

राष्ट्रपति रहते हुए उन्होंने भारत की प्रतिष्ठित रक्षा प्रयोगशाला डीआरडीओ और स्पेस प्रयोगशाला इसरो में काम किया है. उनके पोखरण न्यूक्लियर टेस्ट ने भारत को परमाणु हथियार बनाने वाले देशों में शामिल किया, 1982 में डीआरडीएल के डायरेक्टर बने, पृथ्वी, त्रिशूल, आकाश, नाग नाम के मिसाइल बनाए.बे इंटरनेशनल वॉन करमन विंग्स अवार्ड, पद्म भूषण, पद्म विभूषण और भारत रत्न से सम्मानित हो चुके है. वे प्राइज हूवर मैडल पाने वाले प्रथम एशियन रहे.

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, 'हमारे पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को जन्मदिन की बधाई. वह स्वस्थ रहें और दीर्घायु हों'.

Retrieved from (websites).

comments powered by Disqus