Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

22 April 2015

सम्मेलन मे मंत्री पुत्र-पुत्री की शादी

मंत्री पुत्र और पुत्री की शादी

सागर: पंचायत मंत्री गोपाल भार्गव के बेटे और बेटी की शादी एक सामूहिक विवाह समारोह में संपन्न हुई. सभी नेता अपने बच्चों की शादी में शक्ति प्रदर्शन करते है. लेकिन मंत्री भार्गव ने अपने दोनों बच्चो की शादी सामूहिक विवाह सम्मलेन मे की. सामूहिक विवाह कार्यक्रम मे 1351 जोड़ो की शादी संपन्न हुई. सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत गढ़ाकोटा में बुधवार को हुआ. मंत्री भार्गव के बेटे अभिषेक और बेटी अवंतिका का विवाह हुआ. शादी मे शामिल होने देशभर के वीवीआईपी बुलाए गए थे. गढ़ाकोटा में सामाजिक समरसता का महाकुंभ लगा. गढ़ाकोटा मंत्रीजी का पैतृक गांव है. इसमें 30 मुस्लिम कन्याओं के निकाह भी हुए.

शादी मे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और 5 मंत्री मौजूद रहे. मंत्री भार्गव ने पीएम मोदी को भी शादी का न्योता दिया था. मोदीजी ने विवाह की शुभकामनाएं दीं. सम्मलेन समारोह के लिये शहर को आकर्षक सजाया गया. बिजली की रोशनी से सड़कें जगमगा गई. ड्रोन के माध्यम से अतिथियों के ऊपर फूल बरसाए गए. खाने-पीने के लिये बेहतरीन इंतजाम करवाए गए. समारोह के लिये 5 नए हैलीपैड बनाए गए. कलेक्टर शादी की तैयारियों में जुटे रहे. शादी समारोह के कवरेज के लिये दिल्ली और भोपाल के कई बड़े-बड़े मीडिया समूहों ने डेरा डाला. शादी समारोह को भव्य बनाने मीडिया, सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया गया. यू-ट्यूब पर भी 'डिजिटल न्योता' पोस्ट किया गया.

मुख्यंमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सामूहिक विवाह सम्मेलन को सामाजिक समरसता का महाकुम्भ बताया. चौहान ने कहा कि सामूहिक सम्मेलन में शामिल होने वाले ऐसे नव-दम्पत्ति को सरकार 12,000 रुपये की राशि दे रही है. भार्गव ने बताया कि गढ़ाकोटा में सामूहिक विवाह सम्मेलन वर्ष 2001 से प्रारंभ हुआ था. यह 14वां समारोह है. हर वर्ग और जाति को एक ही मंडप में बैठाकर परिणय बंधन में बांधने की परम्परा है. यह सामाजिक समरसता के लिए किया गया प्रयास है. मुख्यमंत्री ने भार्गव के इकलौते पुत्र-पुत्री अभिषेक और बेटी डॉक्टर अवंतिका का विवाह सम्पन्न कराने के निर्णय की प्रशंसा की. भार्गव को पुष्प-हार पहनाकर सम्मानित किया गया. पंचायत मंत्री अब तक 14000 से ज्यादा गरीब लड़कियों का विवाह करा चुके हैं.

मंत्री पुत्र अभिषेक भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं और उनकी शादी गंजबासौदा के आचार्य परिवार में हुई है. आचार्य पुलिस के रिटायर्ड कर्मचारी हैं, उनकी बेटी शिल्पी से अभिषेक की शादी हुई है. अभिषेक और शिल्पी दोनों एमबीए हैं. मंत्री बेटी डॉ. अवंतिका की शादी इंजीनियर नितिन शर्मा से हुई है, जो बोस्टन, अमेरिका में रहते हैं. नितिन मूलतः हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं.

पंचायत मंत्री गोपाल भार्गव अपने विवादास्पद बयानों और नए नए कारनामो के लिये अक्सर मीडिया की सुर्खियों में बने रहते है. अभी शादी सम्मलेन की वजह से मीडिया मे चर्चा का विषय बने हुए है.

Retrieved from (websites).

comments powered by Disqus