News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
9 April 2015
पद्म विभूषण से नवाजे गए महानायक
नई दिल्ली: बॉलीवुड महानायक 72 वर्षीय अमिताभ बच्चन बुधवार को पद्म विभूषण से नवाजे गए. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन में ये पुरस्कार दिया. पद्म विभूषण देश का दूसरा सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार होता है. 6 को पद्म विभूषण, 8 महानुभावों को पद्म भूषण और 40 लोगों को पद्मश्री सम्मान से विभूषित किया गया. पुरुष्कार लेते समय बिग बी ब्लैक ड्रेस में थे. बिग बी पहले 1984 में पद्म श्री और 2001 में पद्म भूषण से सम्मानित किये जा चुके है. समारोह में बच्चन परिवार के अभिषेक बच्चन, ऎश्वर्या रॉय बच्चन, श्वेता बच्चन और नातिन नव्या नवेली मौजूद थे.
यह पुरस्कार उन्हें फिल्म जगत में सर्वश्रेष्ठ योगदान के लिए दिया गया. बच्चन परिवार मे ये सातवां पद्म सम्मान है. बीते ज़माने के अभिनेता दिलीप कुमार बीमारी के चलते पद्म विभूषण सम्मान लेने के लिए यहां खुद उपस्थित नहीं हो सके.
बच्चन साहब ने अपने ब्लॉग मे लिखा है कि वह कई मौकों पर इस ऐतिहासिक अशोका हॉल में आ चुके है. अब वो छठीं बार पद्म विभूषण लेने पहुंचे. उन्होंने साल 1969 में फिल्म 'सात हिन्दुस्तानी' से अपने करियर की शुरुआत की थी और एक से बढकर एक कई सुपर हिट फिल्मो मे अभिनय किया. उनका आखिरी अभिनय फिल्म 'शमिताभ' में नजर आया.
पद्म पुरस्कारों की घोषणा इस साल गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर की गई थी. इसमें 9 पद्म विभूषण, 20 पद्म भूषण और 75 पद्मश्री शामिल थे.