News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
23 April 2015
बीएसएनएल से रातभर मुफ्त काल
नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड(बीएसएनएल) ने गुरुवार को मुफ्त कॉल सुविधा देने की घोषणा की. यह सुविधा उपभोक्ताओ को 1 मई से मिलेंगी. बीएसएनएल लैंडलाइन उपभोक्ता रात में मुफ्त काल कर सकते है. इस योजना के तहत फोन से देश में कहीं भी किसी भी मोबाइल ऑपरेटर के नेटवर्क पर असीमित नि:शुल्क फोन कॉल की जा सकती हैं. यह योजना गांव और शहर की सभी प्रमुख लैंडलाइन योजनाओं, लैंडलाइन विशेष योजनाओं और सभी प्रमुख कॉम्बो(लैंडलाइन और ब्रॉडबैंड) योजनाओं के लिए लागू रहेगी.
बीएसएनएल के ग्राहकों ने फरवरी में सर्वाधिक फिक्स्ड लाइन कटवाए थे. वहीं दूसरी तरफ एयरटेल कंपनी को इसका फायदा हुआ था. इतने लैंडलाइन कनेक्शन कटने के बावजूद कंपनी 62.26 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ लैंडलाइन फोन क्षेत्र में मजबूत स्थिति में बनी हुई है. कंपनी अपने लैंडलाइन फोन कारोबार को गति देने के इरादे से इस नई स्ट्रेटजी के जरिए फिर से लैंडलाइन बिजनेस को बढ़ाना चाहती है.
बीएसएनएल लैंडलाइन के उपयोग को बढ़ावा देना चाहती है. कंपनी द्वारा जारी एक बयान में कहा गया, 'बीएसएनएल लैंडलाइन फोन में आवाज स्पष्ट सुनाई देती है. अब लैंडलाइन ग्राहक आसानी से देश में कहीं भी किसी नेटवर्क पर रात नौ बजे से सुबह सात बजे तक बिना शुल्क चुकाए असीमित कॉल कर सकते हैं'.