Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

26 April 2015

अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का शुभारंभ

अंतराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव

छतरपुर: अंतरराष्ट्रीय पर्यटन नगरी खजुराहो में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का शुभारंभ हुआ. महोत्सव का शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया. यह महोत्सव 28 अप्रैल तक चलेंगा. इंटरनेशन फिल्म फेस्टिवल में 16 देशों की 50 लघु और फीचर फिल्मों का प्रदर्शन किया जा रहा है. महोत्सव में अलग-अलग राज्यों के कलाकार अपने-अपने नृत्य की प्रस्तुति दे कर लोगों का मनोरंजन कर रहे है. मुख्यमंत्री ने उपस्थित फिल्मकारों, पर्यटकों एवं जनसमुदाय को संबोधित करते हुये कहा कि प्रदेश में पहली बार खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन हमारे लिये गौरव की बात है. समारोह मे देश-विदेश के कई कलाकार शामिल हो रहे हैं. रविवार को बुंदेलखंड के प्रसिद्ध नृत्य बरेदी की शानदार प्रस्तुति हुई, इसे सागर के कलाकारों ने प्रस्तुत किया. इसके बाद डिंडोरी जिले के आदिवासियों ने गुदुम्मबाजा नृत्य की प्रस्तुति दी. कार्यक्रम का आयोजन शिल्पग्राम में किया जा रहा है. लोक नृत्यों से सराबोर हुआ खजुराहो फिल्म महोत्सव.

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा प्रदेश में फिल्म निर्माण की अपार संभावना है. मध्यप्रदेश में फिल्म निर्माण के लिये राज्य सरकार पूरा सहयोग करने के लिये तैयार है. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद नंद कुमार सिंह चौहान ने की. इस आयोजन का उद्देश्य खजुराहो में पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के साथ-साथ लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाने की शासन की मंशा है. उन्होंने महोत्सव आयोजन में सहयोग देने वाली संस्था प्रयास प्रोडक्‍शन प्राइवेट लिमिटेड एवं उसके निर्देशक एवं फिल्म अभिनेता राजा बुंदेला द्वारा की गई पहल की तारीफ़ की. संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री सुरेन्द्र पटवा ने कहा कि खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव को प्रत्येक वर्ष ऑफ सीजन में आयोजित करवाने का प्रयास होगा. उन्होंने फिल्मकारों से प्रदेश की धरती पर फिल्में बनाने का आग्रह किया. मुख्यमंत्री ने मप्र को शूटिंग हब बनाये जाने पर जोर दिया. समारोह मे प्रदेश मंत्रियों के साथ-साथ देश की जानी-मानी फिल्मी हस्तियों ने हिस्सा लिया. इसके बाद सीएम श्री चौहान ने जब रमेश सिप्पी की फिल्म का डायलॉग 'तेरा क्या होगा कालिया' बोला तो मंचासीन लोगों सहित दर्शकों ने जमकर तालियां बजाईं.

उद्धाटन कार्यक्रम में शामिल होने वॉलीवुड से ओमपुरी, गोविंद नहलानी, मोहन सेट्टी, रमेश सिप्पी, प्रकाश झा सहित कई अभिनेता, निर्देशक, अन्य कलाकार खजुराहो पहुंचे. इन कलाकारों को होटल से कार्यक्रम स्थल शिल्पग्राम तक ले जाने के लिए बैलगाड़ी में बैठाकर रवाना किया गया. बैलगाड़ियों के आगे बुंदेली एवं अन्य लोक कलाओं के कलाकार अपनी प्रस्तुतियां दे रहे थे और साथ मे घोड़े भी नाच रहे थे. इसके बाद सिनेमा के 100 वर्षों के सफर का प्रदर्शन किया गया. फिल्म महोत्सव के शुभारंभ के बाद मैहर बैण्ड द्वारा मप्र गान की आकर्षक प्रस्तुति दी गयी. मुख्यमंत्री द्वारा विख्यात फिल्मकार रमेश सिप्पी को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया. फिल्म निर्देशक राजा बुंदेला की फिल्म एलेक्स हिंदुस्तानी का प्रदर्शन भी हुआ. इस फिल्म का पहली बार प्रदर्शन किया गया है. कार्यक्रम देर रात तक जारी रहा.

फिल्म समारोह मे गंजबासौदा के जाने-माने पर्यावरणविद श्री अनिल यादव की दो फिल्म द बर्निंग फ़ील्ड्स और छोटी सी कहानी अबाबील को भी शामिल किया गया है.

Retrieved from (websites).

comments powered by Disqus