News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
21 April 2015
समुद्र में उतारा आईएनएस विशाखापत्तनम युद्धपोत
मुंबई: भारतीय नौसेना के नए स्वदेशी विध्वंसक जहाज आईएनएस विशाखापत्तनम का सोमवार को मझगांव डॉक्स लिमिटेड पर जलावतरण किया गया. कोलकाता श्रेणी का यह पहला प्रोजेक्ट 15-b युद्धपोत जैविक और रासायनिक हमलों का सामना करने में सक्षम है. यह प्रोजेक्ट 15-a कोलकाता श्रेणी के युद्धपोतों का अगला संस्करण है. परम्परा अनुसार युद्धपोत का जलावतरण नौसेना प्रमुख एडमिरल आरके धवन की पत्नी मीनू धवन ने किया. किसी भी नौसेना के युद्दपोत का जलावतरण महिला के द्वारा ही किया जाता है. इसे स्टेल्थ तकनीक से बनाया गया है.
युद्धपोत की खूबिया
- 3000 टन वजन
- 163 मीटर लंबाई
- 7300 टन जल उत्प्लावन
- 30 नॉट्स गति सक्षम
- 4 गैस टरबाइन
- 50 अधिकारियों सहित कुल 300 नौसैनिक तैनात रह सकते हैं
यह युद्धपोत देश में ही निर्मित अत्याधुनिक हथियारों, मिसाइल प्रणाली से लैस है. इसमें सेंसर, एडवांस एक्शन इन्फॉर्मेशन सिस्टम, इंटीग्रेटेड प्लेटफॉर्म मैनेजमेंट सिस्टम, अत्याधुनिक पावर डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम भी लगे हैं. चार 30 मिमी रेपिड फायर गन और एम आर गन है. स्वदेशी ट्विन ट्यूब टार्पिडो लॉन्चर और रॉकेट लॉन्चर से यह पनडुब्बी रोधी क्षमता से लैस है. सतह-से-सतह पर मार करने वाले 8 सुपरसोनिक ब्रहोम्स मिसाइल लगे हैं. आईएनएस विशाखापत्तम एटमी, बायोलॉजिकल और केमिकल युद्ध के माहौल में भी दुश्मन को सबक सिखाने में सक्षम है. इससे नौसेना की ताकत दुगुनी हो जाएगी. यह दुश्मनों को चकमा दे सकता है.
इस मौके पर नौसेना और मझगांव डॉक लिमिटेड के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. ये नौसेना का सबसे बड़ा डिस्ट्रॉयर(विध्वंसक) है. यह विध्वंसक पोत 65 फीसदी देशी है. इस तरह के चार युद्दपोत बनाए जाएंगे जिन पर करीब 29 हजार करोड़ की लागत आएगी. आईएनएस विशाखापत्तनम को विभिन्न परीक्षणों के बाद 2018 में नौसेना को सौंप दिए जाने की कोशिश है.