News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
6 April 2015
जापानी दादी बनी 1500 मीटर तैराकी चैंपियन
टोक्यो: जापान की 100 वर्षीय महिला तैराक मिएको नागाओका ने 1500 मीटर तैराकी जीतकर सबको हैरत में डाल दिया. नागाओका ने मात्सूयामा शहर में हुए मास्टर्स मीट के एक स्विमिंग कंपीटिशन में शनिवार को यह कारनामा किया. फ्रीस्टाइल तैराकी पूरी करके नया कीर्तिमान बनाया. इस उम्र मे ये कारनामा देखकर हर कोई आश्चर्यचकित है. वह 100 साल की पहली महिला हैं जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की. यामागुची की मिएको नागाओका ने 25 मीटर के तरणताल में यह रेस पूरी करने के लिये एक घंटा 15 मिनट 54.39 सेकेंड का समय लेकर इसे पूरा किया. 100 से 104 वर्ष के वर्ग में वे अकेली प्रतिभागी थी. मिएको नागाओका का जन्म 1914 मे हुआ था. वे अभी तक 24 विश्व रिकॉर्ड बना चुकी है. मिएको जापान की सबसे बुजुर्ग तैराक हैं.
मिएको नागाओका को 82 साल की उम्र से पहले तैरना नहीं आता था. उनके घुटने में चोट लगी थी तो उन्हें व्यायाम करने की सलाह दी गई थी. इसी के चलते उन्होंने तैराकी करना सीखा. 82 साल की उम्र में तैराकी शुरू करने वाली यह महिला अब तक 24 विश्व कीर्तिमान बना चुकी हैं. तैराकी सीखने मे उन्हें अपनी पारंपरिक नृत्य कला 'नोह' से भी काफी मदद मिली. 84 साल की उम्र में मास्टर्स स्विमिंग कंपीटिशन में हिस्सा लेना शुरू किया था. 2002 में उन्होंने 88 साल की उम्र में न्यूजीलैंड में आयोजित हुए मास्टर्स वर्ल्डस कंपीटीशन में हिस्सा लिया और 50 मीटर स्टॉक में कांस्य पदक जीता. 2004 में इटली में आयोजित हुए इसी कंपीटिशन में नागाओका ने 50, 100 और 200 मीटर तैराकी में तीन सिल्वर जीते. 90 साल की उम्र में नागाओका ने 800 मीटर फ्रीस्टाइल तैराकी में नेशनल रिकॉर्ड बनाया है. 95 की उम्र में उन्होंने 50 मीटर तैराकी में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर सबको चौंका दिया था.
अब 100 साल की उम्र में 1500 मीटर तैराकी जीतकर उन्होंने जापान की सबसे उम्रदराज तैराक का रिकॉर्ड बना लिया है. उन्होंने फीना मास्टर्स विश्व चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है.
उन्होंने कहा कि यदि मैं जीवित रही तो 105 साल की आयु तक तैरना चाहूंगी.
नागाओका ने पिछले वर्ष एक किताब प्रकाशित थी जिसका शीर्षक था, मैं 100 साल की हूं और दुनिया की सर्वश्रेष्ठ सक्रिय तैराक हूं. पिछले साल नागाओका ने 50 मीटर के तरणताल में महिला फ्रीस्टाइल वर्ग में 1500 मीटर की दूरी पूरी की थी.