Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

16 April 2015

फोटोग्राफर ने सामने से ली शेर की तस्वीरे

फोटोग्राफर ने सामने से शेर की तस्वीरे ली

लाहौर: पाकिस्‍तान के 38 वर्षीय फोटोग्राफर आतिफ सईद ने जंगल के राजा शेर की क्‍लोजअप दिलचस्‍प तस्‍वीरें खींची. करीब से ली गई वयस्‍क नर की तस्‍वीर सोशल मीडिया पर जबरदस्त छा गई है. इस कठिन क्षण को कैमरे मे कैद करना वाकई आसान काम नहीं था. ये तस्वीरे रोंगटे खड़े कर देने वाली और रोचक तस्वीरे है. आतिफ सईद द्वारा पागलपन मे किये गए इस कारनामे की दुनियाभर में चर्चा है. इस फोटो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है.

फोटोग्राफर आतिफ ने ये फोटो लाहौर सफारी पार्क मे वर्ष 2012 में कैद किये थे. लेकिन इंटरनेट पर अब ये तस्‍वीरें वायरल हुई हैं. आतिफ पेशे से फोटोग्राफर है. तस्वीरें उतारना उनका शौक है, पेशा है. शेर से चंद कदमों की दूरी से उन्होंने ये तस्वीरे ली थी. जान की बाजी लगाकर तस्वीरे खींची. तस्वीरे भी लेना थी जान की सुरक्षा भी करनी थी. फोटो लेने के बाद शेर उनकी तरफ झपटा लेकिन वे फुर्ती से सुरक्षित अपनी कार तक वापिस पहुंच गए.

आतिफ कहते हैं, 'मुझे इस शेर के गले पर घने बाल काफी पसंद आए और यही वजह थी, जिसके कारण मैं बिना डरे उसकी तस्वीर खींचने पहुंच गया. जमीन पर बैठकर शेर की ओर पत्थर फेंका. मुझे उसकी गुस्से से भरी तस्वीर चाहिए थी. आहट सुनकर शेर मेरी तरह गुर्राया और झपटने के लिए मेरी ओर बढ़ा. मैं अपने कैमरे की लेंस में उसे अपनी ओर बढ़ते हुए देख रहा था. यह अद्भुत क्षण था, जिसे मैं शब्दों में बयान नहीं कर सकता.'

Retrieved from (websites).

comments powered by Disqus