News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
10 April 2015
रिलायंस जियो का मैसेजिंग ऐप जियो चैट लांच
नई दिल्ली: रिलायंस जियो इंफोकॉम ने आईओएस और एंड्रॉयड उपभोक्ताओं के लिए इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप 'जियो चैट' लांच किया है. रिलायंस दूरसंचार सेवाएं देने वाली एक निजी कंपनी है. इस ऐप का नाम कंपनी ने जियो चैट रखा है. यह ऐप स्टोर और गूगल प्ले से डाउनलोड किया जा सकता है. जियो ऐप रिलायंस कंपनी का पहला मैसेजिंग ऐप है. इस ऐप में व्हाट्सएप के फीचर्स के अलावा नए फीचर्स भी उपलब्ध हैं, जिनमें वीडियो कॉल प्रमुख है. इसमें वीडियो चैट की क्वालिटी काफी बेहतर है.
रिलायंस इंडिया मोबाइल के स्वामी मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी रिलांयस जियो इन्फोकॉम ने इस एप्स को व्हाट्सएप्प को टक्कर देने के लिए बाज़ार मे पेश किया है. इस ऐप ने 7 अप्रैल से काम करना शुरू कर दिया है. जियो चैट भी अन्य मोबाइल मैसेजिंग एप व्हाट्सएप, लाइन, वीचैट, बीबीएम और हाइक की ही तरह है. इसमें वॉयस कॉलिंग, कान्फ्रेंसिंग, ऑडियो नोट का फीचर है. कंपनी ने इसमें वीडियो कॉल, इंस्टेंट वीडियो को भी जोड़ा है. स्टीकर, डूडल्स, मीडिया शेयर, लोकेशन शेयर, इमोटिकॉन्स जैसे ढेर सारे विकल्प दिये गए हैं.
इस ऐप के द्वारा यूजर अपने फेवरिट ब्रांड और सेलिब्रिटी की अपडेट के साथ-साथ न्यूज, इंटरटेनमेंट और स्पोर्ट्स की भी अपडेट ले सकते हैं. गूगल प्ले स्टोर पर जियो चैट के बारे में लिखा गया है की इसे वाईफाई और मोबाइल डाटा से कनेक्ट करके बिना किसी अतिरिक्त चार्जेस के संवाद स्थापित किया जा सकता है. चाहे आप कहीं पर भी हों.