News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
19 April 2015
नौका डूबी 700 लोगों के मारे जाने की आशंका
रोम: करीब 700 प्रवासियों को यूरोप लेकर जा रही मछली पकड़ने वाली नौका लीबिया के उत्तरी भाग के पास दक्षिणी भूमध्य सागर में डूब गई. इस हादसे में 28 लोगों को बचाया जा सका है. 700 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है. नाव में तस्करी कर प्रवासियों को ले जाया जा रहा था. संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी(यूएनएचसीआर) की प्रवक्ता कारनोटा सामी ने इटली के स्काईटीजी24 समाचार चैनल से कहा कि घटना में सिर्फ 28 लोग जिंदा बचे हैं. बचे लोगों ने नाव में 700 से अधिक लोगों के सवार होने का संकेत दिया है. यह हादसा पिछले कई सालो मे हुआ एक सबसे भीषण हादसा है. हादसा शनिवार देर रात को हुआ. अब तक का सबसे बड़ा हादसा माना जा रहा है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हादसा लीबिया के तट से 96 किलोमीटर और इतालवी द्वीप लामपेदुसा से तकरीबन 193 किमी दूर दक्षिण में शनिवार देर रात हुआ. माल्टा की नौसेना ने नाव में 650 लोगों के सवार होने की जानकारी दी है और कहा है कि स्थानीय समानुसार शनिवार मध्यरात्रि के आसपास एक अलर्ट आया था.
तटरक्षक बल ने एक बयान में कहा कि प्रवासियों को लेकर आ रही 20 मीटर लंबी नौका पर सवार लोगों ने जब एक पुर्तगाली व्यापारिक जहाज को अपनी ओर आते देखा तो वे एक ओर चले गए होंगे. दूसरी आशंका ये जताई जा रही है, पोत पर सवार सारे अप्रवासी जब जहाज के एक हिस्से में जमा हुए होंगे तो नाव का बैलेंस बिगड़ गया होगा, और वह पानी में उलट गई होगी. व्यापारिक जहाज को प्रवासियों की मदद के लिए भेजा गया था. माल्टा के प्रधानमंत्री जोसेफ मस्कट के अनुसार 50 लोग जीवित बचे हैं. माल्टा के पीएम जोसफ मस्कट ने ट्वीट कर 650 अप्रवासियों के डूबने की बात कही है. माल्टा के बचाव दल राहत कार्य में मदद कर रहे हैं. इटली के 20 जहाज, 3 हेलिकॉप्टर, माल्टा की नौसेना और वाणिज्यिक जहाज लीबिया के नौसैनिक क्षेत्र में बचाव कार्य में लगे हैं. इटली के प्रधानमंत्री मेटिओ रेंजी ने इस हादसे पर चर्चा के लिये शीर्ष मंत्रियों की बैठक बुलायी है.
इसी तरह के हादसों मे इससे पहले हाल ही में करीब 400 लोगों से भरा जहाज भी यहां डूब गया था. यह जल क्षेत्र हादसों के लिए ही जाना जाता है. दक्षिणी भूमध्यसागर में पिछले कई दशकों में हुई यह सबसे बड़ी दुर्घटना है. इस दुर्घटना में मारे गए लोगों की संख्या भी जोड़ दें तो इस साल की शुरुआत से लेकर अब तक समुद्री दुर्घटनाओं में 1,500 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं.