News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
28 April 2015
500 अनाथ बच्चे को गोद लिया
हरिद्वार: नेपाल में आये भीषण भूकंप में अनाथ हुए 500 बच्चों को योगगुरू बाबा रामदेव के संस्थान पंतजलि योगपीठ ने गोद लिया. भूकंप के समय बाबा रामदेव काठमांडो में ही मौजूद थे. सोमवार दोपहर बाबा नेपाल से दिल्ली लौट आये हैं. वहां से वे हरिद्वार होते हुए अपने पहले से निर्धारित कार्यक्रमों में भाग लेंगे. उनके करीबी सहयोगी आचार्य बालकृष्ण नेपाल में ही रहेंगे. पतंजलि द्वारा गोद लिये बच्चों की व्यवस्था और अन्य राहत कार्यों की बागडोर सम्भालेंगे. बालकृष्ण के नेतृत्व में ट्रस्ट की ओर से राहत कार्य की पूरी निगरानी हो रही है.
गोद लिये गये बच्चों को काठमांडों पतंजलि योगपीठ चिकित्सालय और योगपीठ के लिये बनाये गये नवनिर्मित परिसर में रखा जायेगा. गोद लिये सभी बच्चों को कक्षा पांच तक शिक्षा, भोजन, आवास और चिकित्सा पतंजलि संस्थान द्वारा उपलब्घ कराई जायेगी.
नेपाल में 3 दिन पूर्व शनिवार को आये 7.9 की तीव्रता वाले भीषण भूकंप से नेपाल तहस नहस हो गया है. इस कुदरत के कहर से आज पूरा नेपाल कराह रहा है. नेपाल की कराह सिर्फ आस पास के देशों में ही नहीं बल्िक पूरी दुनिया में सुनाई आ रही है. पीड़ितों की दुनिया भर से मदद की जा रही इसी के चलते बाबा रामदेव ने भी मदद के इरादे से 500 बच्चों को गोद लेने का फैसला लिया है. भूकंप के वक्त बाबा रामदेव नेपाल मे ही थे, वह इस हादसे में बाल-बाल बचे है.