News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
15 December 2015
होशंगाबाद बस हादसा 15 की मौत
होशंगाबाद: मप्र में दुखद बस हादसा हुआ. बारातियों से भरी बस पलटने से 15 यात्रियों के मारे जाने की ख़बर है. बस इंदौर के नेहरु नगर से छिंदवाड़ा जा रही थी बारात की बस होशंगाबाद जिले के सोहागपुर के ग्राम घांता के पास पलट गई. हादसे में 35 से ज्यादा लोग घायल हो गए. घायलों में अधिकांश की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसे में इंदौर के 12 लोग शामिल है. यह सभी शादी समारोह के रिसेप्शन में शामिल होने के लिए छिंदवाड़ा जा रहे थे. सीएम ने हादसा में मारे गए और घायल लोगो को मुआवजे का ऐलान किया. परिवहन मंत्री ने 24 घंटे में जांच रिपोर्ट मांगी. बस में 50 से ज्यादा बाराती सवार थे. घायलों को इलाज के लिए होशंगाबाद के जिला अस्पताल लाया गया है. हादसा मंगलवार सुबह करीब साढ़े छह बजे हुआ.
सीएम चौहान ने घटना पर गहरा दु:ख व्यक्त किया. मुख्यमंत्री ने कैबिनेट की बैठक के बाद मृतकों के परिजनों को 1.50 लाख घायलों के लिए 50-50 हजार रुपये और सामान्य घायलों को 25 हजार रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है. इस मामले में परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कलेक्टर संकेत भोंडवे से संपर्क कर पूरी हादसे की जानकारी ली.
परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कलेक्टर से मिली जानकारी पर बताया कि बस चलाते वक्त ड्राइवर की अचानक नींद लग गई थी. इंदौर के नेहरू नगर निवासी संतोष वर्मा बेटी की शादी 12 दिसंबर हुई थी. पूरा परिवार बेटी के रिशेप्शन में शामिल होने छिंदवाड़ा जा रहा था.
अजंता बस इंदौर के चालक राजेश मंसोरे ने बताया कि रात 9.30 बजे इंदौर से चले थे. भोपाल 2 बजे पहुंचे. बुधनी 4 बजे आये और होशंगाबाद होते हुए सोहागपुर के पास लंघबमोरि के पास 6 बजे टर्निंग पर इंडिका कार सामने से आ गयी. अपर डिपर मारा, लेकिन कार सामने से बाजु नहीं हुई. उसे बचाने के चक्कर में बस सड़क किनारे लगे सीमेंट के पोल को तोड़ते हुए खाई में जाकर पलट गई. बाद में इमरजेंसी खिड़की तोड़कर घायलों को बाहर निकाला गया.