News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
9 December 2015
समग्र बातचीत होगी भारत-पाकिस्तान के बीच
इस्लामाबाद(पाकिस्तान): विदेश मंत्री सुषमा स्वराज हार्ट ऑफ एशिया कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने इस्लामाबाद पहुंचीं. सुषमा स्वराज ने बुधवार शाम को एलान किया कि दोनों देशों के बीच सभी मुद्दों पर कॉम्प्रिहेंसिव बायलैटरल डायलॉग(समग्र बातचीत) का सिलसिला फिर से शुरू होगा. 2008 के मुंबई हमलों के बाद यह बातचीत थम गई थी. पाकिस्तान के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज से मुलाकात के बाद भारतीय विदेश मंत्री ने एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात कही. दोनों देश दोबारा द्विपक्षीय बातचीत शुरू करने को लेकर राजी हो गए हैं. दोनों देशों के बीच बातचीत का नया नाम सम्रग द्विपक्षीय बातचीत(comprehensive bilateral dialogue) होगा, अब से पहले इसे संयुक्त द्विपक्षीय बातचीत(composite bilateral dialogue) के नाम से जाना जाता था.
सुषमा स्वराज ने हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन में कहा, समय आ गया है जब एक-दूसरे के साथ संबंधों को परिभाषित करने में परिपक्वता व आत्मविश्वास दिखाएं और क्षेत्रीय व्यापार एवं सहयोग को मजबूत करें. सम्मेलन में मुख्य एशियाई देश एक शांतिपूर्ण और स्थिर अफगानिस्तान के लिए गंभीर और परिणामोन्मुख सहयोग के लिए वार्ता कर रहे हैं. यह सम्मेलन अफगानिस्तान के आस-पड़ोस के मित्र देशों को एक लोकतांत्रिक, स्वतंत्र, मजबूत और समृद्ध अफगानिस्तान के लिए राजनीतिक विचार विमर्श और क्षेत्रीय सहयोग का एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करता है.
हार्ट ऑफ़ एशिया सम्मलेन में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ और अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ़ ग़नी ने अध्यक्षता की. दोनों देशों के बीच आंतकवाद पर भी बातचीत हुई. दोनों ने इसकी निंदा की और इसके खात्मे के लिए एक-दूसरे की मदद करने का वादा किया.
इस्लामाबाद में संयुक्त प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा, 'मैं संसद में कहकर आई हूं इसलिए उस मर्यादा को ध्यान में रखकर इससे अधिक कुछ नहीं कहूंगी कि भारत और पाकिस्तान समग्र वार्ता के लिए तैयार हो गए हैं'. भारत-पाकिस्तान के बीच दोबारा बातचीत शुरू करने को लेकर वो संसद में विस्तार से बयान देंगी. फिलहाल वो ज्यादा विस्तार से सारी जानकारी नहीं दे सकती क्योंकि इस बातचीत की जानकारी उन्होंने संसद में बताने का वादा करके वे इस्लामाबाद आई थी. दोनों देशों के बीच बातचीत की रुपरेखा क्या होगी, इसे इसे लेकर दोनों देशों के विदेश सचिव जल्द ही मुलाकात करेंगे.
स्वराज ने आगे कहा भारत उसी गति के साथ आगे बढऩे को तैयार है, जिसमें पाकिस्तान को सुविधा हो. भारत, पाकिस्तान की सुविधा के मुतल्लिक उसके साथ सहयोग करने के लिए तैयार है.
प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ के साथ विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अज़ीज़, उनके स्पेशल सहायक तारिक़ फातेमी, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नासिर जजुंआ और विदेश सचिव एजाज़ चौधरी थे. सुषमा स्वराज के साथ वरिष्ठ भारतीय अधिकारी मौजूद थे.