Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

30 December 2015

नौसेना ने बराक-8 मिसाइल का सफल परीक्षण किया

बराक मिसाइल सफल परीक्षण

कोलकाता: भारतीय नौसेना ने अपनी हवाई हमलों की क्षमता में इज़ाफ़ा किया. नौसेना ने बराक-8 मिसाइल का बुधवार को सफल परीक्षण किया. यह मिसाइल नवीन तकनीक से लैस लोंग रेंज की 'सरफेस टू एयर मिसाइल' है. नेवी ने वॉर शिप आईएनएस कोलकाता से बराक-8 मिसाइल का कामयाब टेस्ट किया. पहले इस मिसाइल की रेंज 70 किलोमीटर की थी. अब यह मिसाइल किसी भी मौसम में 100 किलोमीटर तक मार कर सकती है. आसमान से आने वाली किसी भी चुनौती को बहुत पहले ही यह मिसाइल बरबाद कर सकती है. इसके बाद भारत दुनिया के चुनिंदा ऐसे देशों के ग्रुप में शामिल हो गया है जिनके पास ऐसी क्षमता है. मिसाइल का प्रयोग एक एरियल टारगेट पर किया गया. यह फायरिंग ट्रायल भारतीय नौसेना, डीआरडीओ और इजराइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज द्वारा की गयी.

यह मिसाइल मल्टी फंक्सनल सर्विलांस एन्ड थ्रेट रडार सिस्टम निगरानी और खतरे से आगाह कर सकती है. इस प्रोजेक्ट को 2005 में मंजूरी दी गई थी. इसका बजट 2606 करोड़ रुपए था. बराक-8 मिसाइल फिक्स्ड विंग एयरक्राफ्ट, हेलीकॉप्टरों और ड्रोन जैसे कम से लंबी दूरी तक के विभिन्न हवाई खतरों से रक्षा के लिए डिजाइन की गई है. यह मिसाइल प्रणाली बहुद्देश्यीय निगरानी और खतरे की आहट भांपने वाले रडार(एमएफ-स्टार) से लैस है. यह 100 किमी दूर से ही दुश्मन के वार को भांपकर पलक झपकते उसे स्वत: 70-90 किमी दूर हवा में ध्वस्त करने में सक्षम है. इसमें अत्याधुनिक मल्टी मिशन रडार, द्विमार्गी डाटा लिंक और एक सुगम कमान तथा नियंत्रण प्रणाली है, जो इसे दिन और रात में तथा सभी मौसमों में एक साथ कई लक्ष्यों को ध्वस्त कर डालने में सक्षम बनाती है.

अभी यह 'सरफेस टू एयर' सिस्टम कोलकाता क्लास डेस्ट्रोएर्स पर इनस्टॉल किया गया है. आगे यह सभी अहम वारशिप्स पर लगाया जायेगा. यह सिस्टम इन वार्शिप्स को दूर से होने वाले हवाई हमलों को न्यूट्रलाइस करने की क्षमता प्रदान करेगा.

इजरायल नेवी भी दो बार बराक-8 का टेस्ट कर चुकी है. भारतीय पोत से इसका परीक्षण पहली बार किया गया है.

एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि अरब सागर में चल रहे नौसैन्य अभ्यास के दौरान कल और आज उच्च गति वाले लक्ष्यों पर दो मिसाइलें दागी गईं.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus