Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

19 December 2015

हेराल्ड केस सोनिया-राहुल को जमानत

हेराल्ड केस सोनिया-राहुल को जमानत

नई दिल्ली: नेशनल हेरल्ड केस में शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी को बेल मिली. उन्हें बिना किसी शर्त के जमानत दी गई. इस मामले की अगली सुनवाई आगामी 20 फरवरी को दोपहर 2 बजे मुकर्रर की गई है. पटियाला हाउस कोर्ट में इस केस की सुनवाई सिर्फ 15 मिनट ही चली. सोनिया और राहुल की ओर से कोर्ट में कांग्रेस नेता और मशहूर वकील कपिल सिब्बल पेश हुए. इस मामले में अपीलकर्ता और बीजेपी नेता सुब्रमण्यन स्वामी ने कोर्ट की कार्यवाही पर संतुष्टि जताई. कोर्ट में पेशी से पहले और बाद में कांग्रेस दफ्तर में काफी गहमागहमी का माहौल रहा. दिल्ली के अकबर रोड पर कांग्रेस मुख्यालय के बाहर समर्थकों का जमावड़ा रहा.

सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी को 50-50 हजार रुपए के बॉन्ड पर जमानत दी गई. कोर्ट में चली कार्यवाही के दौरान बीके हरिप्रसाद ने मोतीलाल वोरा का बेल बॉन्ड भरा और अजय माकन ने सुमन दुबे का बेल बॉन्ड भरा. राहुल गांधी के लिए उनकी बहन प्रियंका गांधी ने बेल बॉन्ड दिया. जमानत के बाद सोनिया गाँधी और राहुल ने मीडिया को संबोधित किया.

कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि वह केस में से आपराधिक शब्द हटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट जाएगी. कोर्ट से आने के बाद सोनिया गांधी ने पत्रकारों से कहा, 'हमें जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है, लेकिन इससे हम डरे हुए नहीं हैं. हम संघर्ष करेंगे मुझे कोई शक नहीं है. सच सामने आएगा. ये लोग हमें कभी अपने रास्ते से नहीं हटा पाएंगे'. राहुल गांधी ने कहा, 'मैं कानून का आदर करता हूं. मोदीजी झूठी इल्जाम लगवाते हैं और वह सोचते हैं कि विपक्ष झुक जाएगा. मैं हिंदुस्तान के हर नागरिक को बताना चाहता हूं कि मैं और कांग्रेस पार्टी नहीं झुकेंगे. हम लड़ते रहेंगे और एक इंच पीछे नहीं जाएंगे. मोदीजी कांग्रेस-मुक्त भारत चाहते हैं, लेकिन भारत कांग्रेस-मुक्त कभी नहीं होगा'.

इस मामले पर सरकार ने भी कांग्रेस पर पलटवार किया. अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है, 'कांग्रेस पार्टी ने इस मामले को हाई प्रोफाइल बनाने की कोशिश की और सोनिया-राहुल को महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जैसा दिखाया, यह गलत है'. नैशनल हेरल्ड आपका घोटाला और केस कोर्ट का है. इसमें बीजेपी का कोई लेना-देना नहीं.

स्वामी ने कोर्ट की कार्यवाही को लेकर कई दावे किए. उन्होंने कहा, 'कोर्ट में सोनिया और राहुल गांधी को बैठने की इजाजत नहीं दी गई थी. कोर्ट में सोनिया और राहुल उस कोने में खड़े थे, जहां आरोपियों को होना चाहिए था'. स्वामी ने यह भी कहा है कि 2016 में केस जीत जाऊंगा. सोनिया, राहुल और अन्य नेताओं को जेल जाना होगा. अपनी प्रतिक्रिया में स्वामी ने कहा कि उनका यह दावा कि वे जमानत नहीं लेंगे, गलत साबित हो गया है. अब क्या हुआ. नेशनल हेराल्ड मामले की शिकायत बीजेपी नेता सुब्रह्मणयम स्वामी ने की थी. उन्होंने कहा था कि सोनिया और राहुल गांधी ने नेशनल हेराल्ड की पांच हज़ार करोड़ की संपत्ति पर कब्जा कर लिया है. दोनों केस में वित्तीय गड़बड़ियों के आरोपों पर कोर्ट में पेश हुए.

मजिस्ट्रेट ने इन्हें जमानत देते हुए कहा, 'आरोपी जाने-माने लोग हैं और इनके गहरे राजनीतिक आधार है और इनके देश छोड़कर भागने की कोई आशंका नहीं है'. सुनवाई के दौरान अदालत परिसर को सुरक्षा के लिहाज से बंद किया गया. इससे पहले कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता मोतीलाल वोरा, मनमोहन सिंह, गुलाम नबी आजाद, प्रियंका गांधी, एके एंटनी, मल्लिकार्जुन खड़गे, शीला दीक्षित के अलावा अन्‍य भी अदालत पहुंचे थे.

पार्टी के दोनों शीर्ष नेताओ की कोर्ट में पेशी से पहले कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता गुलाम नबी आजाद के घर पर बैठक हुई, जिसमें प्रियंका गांधी, मोतीलाल वोरा, एके एंटनी, ऑस्‍कर फर्नांडीस, शीला दीक्षित, सुमन दूबे, मीरा कुमार और अजय माकन के अलावा कई वरिष्‍ठ पार्टी नेता मौजूद रहे.

दिल्ली के अलावा देश के अन्‍य शहर भोपाल और मुंबई में भी कांग्रेस समर्थकों ने प्रदर्शन किया. सोनिया गाँधी ने पार्टी नेताओं से किसी भी तरह का प्रदर्शन न करने को कहा है. कहा कि इस मामले की सुनवाई के बीच उन्हें किसी भी तरह का ड्रामा नहीं चाहिए. बावजूद इसके 10 जनपथ के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ जुट गई. बेंगलुरु में भी कांग्रेस कार्यकर्ता फ्रीडम पार्क में जुट गए.

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा, बीजेपी और आरएसएस हमेशा से नेहरू की विचारधारा और नेहरू-गांधी परिवार को अपने विकास के रास्ते में सबसे बड़ा ख़तरा मानते रहे हैं. उन्होंने नेहरू-गांधी परिवार के ख़िलाफ़ निरंतर एक अभियान चलाया है. नेशनल हेराल्ड उनके झूठे अभियान का एक और उदाहरण है.

नेशनल हेराल्‍ड केस में कांग्रेस के लिए मुश्किलें कम नहीं हुई हैं. हरियाणा सरकार ने राज्‍य के पूर्व मुख्‍यमंत्री और वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा समेत चार लोगों के खिलाफ नेशनल हेराल्‍ड के पब्लिशर को पंचकूला में प्‍लॉट देने के मामले में एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus